Published On: Fri, Jan 3rd, 2025

Crime In Bihar: बदमाशों ने एक युवक को चाकू मार किया घायल, इलाके में फैली सनसनी


Crime In Bihar Miscreants stabbed a young man in Begusarai sensation spread in area

घायल युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को घर से बुलाकर बीच सड़क पर चाकू मार कर फेंक दिया। वहीं, अपराधियों के द्वारा युवक की चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल करने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक की स्थिति चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

Trending Videos

इस घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी वन सुबोध कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुए हैं। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के पचम्बा स्कूल के समीप की है। घायल युवक की पहचान सिंघल थाना क्षेत्र के लड्डवारा वार्ड नंबर 4 के रहने वाले मोहम्मद आलमगिर का 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अमीर सोहेल उर्फ मोनू के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि मोहम्मद आमिर सोहेल उर्फ मोनू को अपराधीयों के द्वारा घर बुलाकर ले गया और उसको शराब पिलाकर पहले जमकर पिटाई की फिर बाद में अपराधियों ने बीच सड़क पर चाकू मारकर मरा समझकर सड़क पर फेंक दिया।

उन्होंने बताया है कि वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना दी कि मोहम्मद आमिर सोहेल उर्फ मोनू को अपराधियों के द्वारा बीच सड़क पर चाकू मारकर फेंक दिया है। इसी सूचना के आधार मौके वारदात पर पहुंचकर घायल अवस्था में उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां स्थिति को चिंताजनक देखते हुए डॉक्टर ने इस जगह से रेफर कर दिया।

उन्होंने बताया कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। लेकिन इसके बावजूद भी इस तरह की घटना को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है। वहीं, इस संबंध में सदर डीएसपी वन सुबोध कुमार ने बताया है कि पचम्बा में अपराधियों के द्वारा एक युवक को किसी बात को लेकर चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>