Published On: Fri, Nov 8th, 2024

Crime In Bihar: पुरानी अदावत के चलते दो पक्षों के बीच गोलीबारी, तीसरे को लगी गोली, जानें पूरा मामला


Crime In Bihar Firing between two parties due to old enmity in Sheikhpura third person got shot

घायल युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शेखपुरा थाना क्षेत्र का कारे गांव उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब दो पक्षों के बीच पुरानी अदावत को लेकर गोलीबारी शुरू हुई। 20 राउंड से अधिक हुई गोलीबारी में गली से गुजर रहे एक युवक के कंधा में गोली जा लगी, जिससे वह गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति नाज़ुक बनी रहने पर चिकित्सकों ने पावापुरी के बाद पटना रेफर कर दिया है। इस कारण से गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

जानकारी देते हुए शेखपुरा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि राहुल कुमार, जो ई-रिक्शा चलाता है, जिससे किराया को लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ था। उसके बाद स्थानीय लोगों की हस्तक्षेप से मामला को शांत करा दिया था। शुक्रवार को बदले की नियत से पड़ोसी ने अपने खिड़की से राहुल कुमार पर निशाना साधा। इसी दौरान गली से गुजर रहे अन्य युवक कृष्ण कुमार के कंधे में गोली जा लगी, जिसके बाद कारे गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया और दोनों पक्षों से 20 राउंड से अधिक गोली चली।

उसके बाद शेखपुरा पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में पाया। साथ ही घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जिसका इलाज फिलहाल पटना में चल रहा है। इस मामले में धर्मवीर बिंद का पुत्र, कमल बिंद का पुत्र और नवल बिंद का पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज़ की गई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>