Published On: Thu, Dec 26th, 2024

Crime in Bihar: धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या, घर से बाजार जाने के लिए निकला था, झाड़ी में मिला शव


Crime in Bihar A person was murdered with a sharp weapon in Siwan he had left home to go to market

मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीवान में धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर झाड़ी में शव फेंकने का मामला सामने आया है। यह मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली टोला, फुल दूधिया गांव के रहने वाले एक व्यक्ति रात घर से बाजार गया था। जब रात्रि में वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी  खोजबीन शुरू की, तभी अहले सुबह गांव से कुछ दूरी पर खून से लथपथ उसका शव बरामद हुआ है।

Trending Videos

शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है। मृतक की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहूलि टोला फूल दूधिया गांव निवासी कृष्णा यादव के पुत्र जितेन्द्र यादव के रूप में हुई है। वहीं, परिजनों ने बताया कि मृतक ड्राइवर का काम करता था, और अपने परिवार का गुजर बसर करता था। वहीं, मृतक के तीन बच्चे हैं और वह घर में अकेला ही कमाने वाला व्यक्ति था। जितेंद्र यादव की मौत के बाद परिजनों ने शिकायत पुलिस से की है और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है। 

क्या कहती है पुलिस

धारदार हथियार से हत्या के मामले हुसैनगंज थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि सहूली टोला में हत्या की सूचना मिली है। पूर्व में किसी रंजिश को लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच भी बारीकी से की जा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>