Published On: Sat, Nov 9th, 2024

Crime In Bihar: दो युवकों की हत्या से फैली सनसनी, मृतक रिश्तेदार थे, प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा मामला


Crime In Bihar Sensation spread due to murder of two youths in Muzaffarpur deceased were relatives

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुजफ्फरपुर जिले में डबल मर्डर होने से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने दो युवकों की हत्या कर शव को फेंका है। वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

ग्रामीणों के अनुसार, प्रेम-प्रसंग में हत्या की घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही जा रही है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की मामले की जांच में जुटी है। यह मामला जिले के सरैया अनुमंडल क्षेत्र के पारु थाना क्षेत्र के मौजमा गांव की है। जहां नथुआ पोखर के समीप दो डेड बॉडी मिली थी। गोली मारकर हत्या किया गया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में इस बात की जानकारी पर ग्रामीण की भीड़ उमड़ पड़ी।

दोनों मृतकों की पहचान जिले के पारू थाना क्षेत्र के मौजमा निवासी सूरजदास और उसी गांव के राजू दास के रूप में हुई है। वहीं, दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा और परिजन में चित्कार मची हुई है। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराे जाने की कवायद में जुटी है।

पूरे मामले में एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि थाना क्षेत्र में दो युवकों का शव मिला है। गोली मारकर हत्या किया गया है। घटना का कारणों की जांच किया जा रहा है। FSL टीम को भी सूचना दी गई है, अभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराए जाने के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>