Published On: Fri, Nov 8th, 2024

Crime In Bihar: छेड़खानी का विरोध करने पर किशोरी की हत्या, इलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत


Crime In Bihar Teenager murdered for resisting molestation in Darbhanga died in DMCH during treatment

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दरभंगा जिले में बहेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म का विरोध करने के दौरान चाकू वार से जख्मी किशोरी की मौत डीएमसीएच में इलाज के दौरान ही गई है। किशोरी की मौत होते ही गांव में एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

बता दें कि गुरुवार सुबह अपने ननिहाल आई किशोरी के साथ गांव के ही विष्णुलाल यादव के पुत्र अमलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। चूंकि मामला दो समुदायों के बीच का है। इसलिए पुलिस भी फूंक-फूंक कर कार्रवाई कर रही है। घटना स्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

मृतका के विरोध करने पर आरोपी ने शरीर में 11 जगहों पर वार कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया था। घटना के संबंध में मृतका की मामी ने अपने फर्द ब्यान में कहा है कि मेरी भांजी शौच करने को जा रही थी। इसी दौरान गांव के ही अमलेश यादव ने छेड़खानी का प्रयास किया। इसका विरोध जब मेरी भांजी ने किया तो उसने चाकू से गोदकर बुरी तरह जख़्मी कर दिया। इलाज के लिए दरभंगा लाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद फिलहाल पुलिस ने शिवराम गांव में कैंप कर रही है। वहीं, आरोपी के परिजन घर छोड़कर फरार हो गए हैं। 

इस संबंध में थानाध्यक्ष चंन्द्रकांत गौरी ने बताया कि मृतका की मामी के फर्द ब्यान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। जबकि आरोपी अमलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे आगे की पूछताछ की जा रही है। वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>