Published On: Thu, Nov 14th, 2024

Crime In Bihar: गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजा सीवान, एक की गोली मारकर हत्या तो दूसरा गंभीर रूप से घायल


Crime In Bihar Siwan reverberated with sound of bullets one shot dead and another seriously injured

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीवान में अपराधी बेखौफ गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार देर रात जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना अपराधियों ने अंजाम दिया है। इसमें गुठनी थाना क्षेत्र के बरवपलिया गांव से गुठनी लौट रहे एक व्यक्ति को घेरकर गोली मार दी, जिसके बाद आसपास के लोगों के द्वारा घायल को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान गुठनी के रहने वाले चंदन भगत के रूप में हुई है। वहीं, दूसरी घटना जिले के आंदर थाना क्षेत्र की है। जहां आंदर थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी नन्हे यादव अपने गांव में टहल कर घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। आसपास के लोगों की मदद से नन्हे यादव को इलाज हेतु सीवान सदर अस्पताल लाया गया। जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया है।

क्या कहती है पुलिस

सीवान के गुठनी में हुई हत्या की सूचना पर पहुंची गुठनी थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं, आंदर में गोलीबारी के मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और मामले की जांच की जा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>