Published On: Thu, Dec 5th, 2024

Crime In Bihar: खजौली थाना एरिया में अज्ञात अपराधियों ने फिर चलाई गोली, 24 घंटे के अंदर दूसरी घटना


Crime In Bihar Unknown criminals fired bullets again in Khajauli police station area of Madhubani

ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मधुबनी जिले में एक बार फिर अज्ञात अपराधियों ने 28 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना खजौली थाना क्षेत्र के दतुआर लक्ष्मीपुर गांव के बीच की है। मृतक युवक की पहचान खजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत छपराही गांव निवासी रामसागर यादव के 28 वर्षीय पुत्र अमरेश यादव के रूप में हुई है। 

Trending Videos

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अमरेश यादव शराब के लाइनर का काम करता था, जिसमें शराब माफिया के द्वारा उसे गोली मार देने की आशंका जताई जा रही है। मृतक के गर्दन में गोली लगी है। घटना से लोग काफी सहमे हुए हैं। थाना क्षेत्र में यह दूसरी घटना हुई है। कल यानी बुधवार को एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। 

जानकारी के मुताबिक, मृतक अमरेश यादव शराब कारोबार में संलिप्त था। पुलिस की जांच में शराब गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है। खजौली थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया, एक 28 वर्षीय युवक की गोली मारी गई है, जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

मृतक की पहचान खजौली थाना क्षेत्र के छपराही का निवासी रामसागर यादव के 28 वर्षीय पुत्र अमरेश यादव के रूप में हुई है। बता दें कि शराब बंदी होने के बावजूद भी शराब माफिया के द्वारा शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। लाख कोशिश के बावजूद भी शराब माफियाओं के हौसले काफी बुलंद हैं। ऐसे में अब देखना है पुलिस कब इस इस गोलीकांड का उद्वभेदन कर आरोपी को गिरफ्तार कर पाती है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>