Published On: Thu, Jan 2nd, 2025

Crime In Bihar: आपसी विवाद में हुई दो पक्षों के बीच फायरिंग, घटना में तीन लोगों को लगी गोली


Crime In Bihar Three people were shot in firing incident between two parties in mutual dispute in Gopalganj

घायलों को ले जाते हुए
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपालगंज जिले में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के निमुईया गांव के पास दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में अचानक फायरिंग होने लगी। इस फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है। गोली लगने से तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, परिजनों ने तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायलों की पहचान जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सहलादपुर गांव निवासी रमाकांत यादव, अरविंद यादव और संदीप यादव के रूप में की गई है।

Trending Videos

बताया जाता है कि जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सहलादपुर गांव निवासी रमाकांत यादव बुधवार की देर शाम अपने खेत में गए थे। इसी बीच गाड़ी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें मारपीट हुई और उसके बाद फायरिंग होने लगी। फायरिंग की घटना में तीन लोगों को गोली लग गई। फिलहाल, रामाकांत यादव की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गोपालगंज से पटना के लिए रेफर कर दिया है।

वहीं, इस मामले को लेकर एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा है कि गाड़ी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है। इसमें निवर्तमान बीडीसी बीरबल यादव ने फायरिंग की है। घटना में संदीप यादव और अरविंद यादव सामान्य रूप से घायल हैं। वहीं, रमाकांत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>