Crime: मुंगेर के डबल मर्डर मामले को लेकर CCTV फुटेज आया सामने, दो बदमाशों ने की थी प्रॉपर्टी डीलरों की हत्या


सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का स्क्रीनग्रैब
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुंगेर में फिल्मी स्टाइल में हुए डबल मर्डर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जहां अपराधियों ने 13 जुलाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-333बी बांक मोड़ पास दो बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर मनजीत मंडल और चंदन कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी डीलर मनजीत मंडल और चंदन कुमार अपने चार चक्का वाहन से खगड़िया की ओर जाने वाले थे। तभी बांक मोड़ के पास एक बाइक पर बैठे दो लोग पहुंचे और कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। पुलिस घटनास्थल से लगभग दो किलोमीटर की दूरी के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस खंगाल रही है। इसी बीच पुलिस को एक फुटेज में दिखा कि काले रंग की बाइक पर दो युवक सवार हैं। बाइक चलाने वाला युवक काले रंग की शर्ट पहने हुए है। जबकि हत्यारा चेहरे पर रूमाल लपेटे हुए है। पुलिस के लिए यह इनपुट हत्यारे तक पहुंचने के लिए काफी है।
गौरतलब है कि मृतक मनजीत मंडल और चंदन के घर के पास रेकी की गई थी। दोनों का पीछा बाइक सवार अपराधी कर रहे थे। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से 12 खोखे बरामद किए हैं। घटना के 36 घंटे के बाद भी सभी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इस हत्याकांड में मनजीत मंडल की मां गंगा देवी के बयान पर कुख्यात 25 हजार के इनामी अपराधी पवन मंडल को मुख्य आरोपी बनाया गया है। जबकि प्रिंस कुमार, श्याम देव पोद्दार सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है।
इस संबंध में मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से केस दर्ज करने के लिए आवेदन मिला है। आवेदन मिलने के बाद केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।