Published On: Wed, Jun 26th, 2024

Crime: बेगूसराय में पुलिस छापामारी में दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा, हथियार और नकदी बरामद


Begusarai: Two notorious criminals arrested in police raid, huge amount of ganja, weapons and cash recovered

पुलिस की गिरफ्त में दो कुख्यात अपराधी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेगूसराय में पुलिस ने दो कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से भारी मात्रा में गांजा, देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और लाखों रुपये नकदी तथा विदेशी शराब बरामद की गई है। यह गिरफ्तारी साहेबपुरकमाल थाना पुलिस ने अलग-अलग दो गांवों में छापेमारी कर की है, जिसे बड़ी सफलता माना जा रहा है।

बेगूसराय एसपी मनीष कुमार ने बताया कि बीती रात साहेबपुरकमाल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विष्णुपुर आहोक पंचायत के रजौड़ा गांव में सुभाष सहनी के घर में कुछ अपराधी छिपे हुए हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापामारी की गई तो 42 किलो गांजा, 65 लीटर विदेशी शराब, एक लाख 18 हजार 40 रुपये नकदी और एक देशी कट्टा, 14 गोलियों के साथ दो तस्कर को धर दबोचा।

एसपी ने बताया कि इसी तरह बीते सोमवार की रात कीर्तिटोल आहोक में छापामारी कर पुलिस ने 120 लीटर शराब और उसे बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण सहित मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया। इस संबंध में थाने में दो अलग-अलग कांड दर्ज कर विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है। भारी मात्रा में गांजा बरामद होने के कारण सीओ की अनुपस्थिति में मजिस्ट्रेट के रूप में बीडीओ राजेश कुमार राजन को भी थाने में मौजूद रहना पड़ा।

 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विष्णुपुर आहोक निवासी संजय सिंह के बेटे रौशन कुमार और बरौनी फ्लैग निवासी बंटी सिंह के बेटे राजा कुमार के रूप में हुई। छापामार दस्ते का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी हिमांशु कुमार कर रहे थे, जिसमें दारोगा राघव सिंह, पुअनि सुषमा रानी और सअनि बृजनंदन सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

मालूम हो कि आम चुनाव से पहले भी आपराधिक घटना की साजिश रच रहे दो सुपारी किलर अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर भागने का प्रयास किया था। लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई से दोनों अपराधी गिरफ्तार हो गए थे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>