Published On: Mon, Jul 29th, 2024

Crime: बिहार STF ने खगड़िया से गिरफ्तार किया बेगूसराय का कुख्यात, बेल्ट्रॉन में नौकरी कर करता था हथियार तस्करी


Crime News: Bihar STF arrested Begusarai's notorious arms smuggler from Khagaria

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी हथियार तस्कर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


खगड़िया जिले से बिहार एसटीएफ और खगड़िया पुलिस ने एक कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बेल्ट्रॉन में नौकरी कर करीब चार वर्षों से अवैध हथियार की तस्करी के धंधे में शामिल था। खगड़िया पुलिस की मुताबिक, गिरफ्तार हथियार तस्कर राज बब्बर कुमार मुंगेर से अवैध हथियार उठाकर बिहार के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था। गिरफ्तार शख्स के पास से तीन देशी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है।

Trending Videos

जानकारी के मुताबिक, तस्कर राज बब्बर कुमार खगड़िया जिले में हथियार की खेप पहुंचाने आया था, जिसकी गुप्त सूचना पटना एसटीएफ को मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर खगड़िया जिले के मानसी थाना पुलिस से संपर्क कर एसटीएफ और खगड़िया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर इस कुख्यात तस्कर को दबोच लिया। गौरतलब है कि गिरफ्तार हथियार तस्कर के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

खगड़िया पुलिस के मुताबिक, बेगूसराय जिले के बलिया थानाक्षेत्र के बलिया निवासी सुबोध कुमार का बेटा राज बब्बर कुमार बेल्ट्रॉन में नौकरी करता है। वह करीब चार वर्षों से मुंगेर जिले के टिकारामपुर से हथियार उठाकर बिहार के कई जिलों में बेचता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी राज बब्बर पर करीब 12 बार कार्रवाई करने की कोशिश की गई। लेकिन हर बार यह शातिर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो जाता था। इस संबंध में मानसी थाना अध्यक्ष ने बताया कि हथियार तस्कर राज बब्बर कुमार से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जिसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>