Published On: Tue, Dec 31st, 2024

Crime: बिहार सरकार के मंत्री ने ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल को बताया मेंटल, फांसी की सजा की मांग; जानें मामला


Bihar News: Minister Neeraj Singh Bablu called traffic DSP Adil Bilal mental, demanded death penalty

मंत्री नीरज कुमार बबलू तथा अन्य लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रोहतास के सासाराम में हुई दिल दहला देने वाली घटना को लेकर सरकार के मंत्री नीरज सिंह बबलू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल की हरकत आपराधिक और शर्मनाक है। मंत्री ने आरोपी अधिकारी को मेंटल करार देते हुए उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Trending Videos

 

‘डीएसपी की करतूत क्रिमिनल एक्टिविटी है’

मंत्री नीरज सिंह बबलू ने मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल का घर में घुसकर गोली चलाना न केवल क्रिमिनल एक्टिविटी है, बल्कि एक अमानवीय कृत्य है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसे अपराधी को कम से कम फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मंत्री ने यह भी बताया कि आरोपी डीएसपी का इतिहास खराब है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब इस अधिकारी ने गलत कदम उठाया है। प्रोबेशन पीरियड में भी इस तरह की घटनाओं में उसकी संलिप्तता रही है।

 

कानूनी और विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू

मंत्री ने बताया कि घटना के संबंध में बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, डीजीपी, डीआईजी और एसपी से बात हो चुकी है। आरोपी डीएसपी और उसके बॉडीगार्ड के हथियार जब्त कर लिए गए हैं। इसके अलावा न्यायालय में इस मामले को लेकर स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच के साथ-साथ न्यायिक जांच भी की जाएगी ताकि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।

 

लीपापोती नहीं होगी, मंत्री ने दिया भरोसा

मंत्री ने साफ किया कि इस मामले में किसी भी तरह की लीपापोती नहीं होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि हमारी सरकार इस बात की पूरी गारंटी देती है कि दोषी को सख्त से सख्त सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक डीएसपी की आपराधिक हरकत ने पूरे समाज को झकझोर दिया है और सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

 

पीड़ित परिवारों से मुलाकात, न्याय का भरोसा

मंगलवार की सुबह मंत्री नीरज सिंह बबलू सासाराम के शिवसागर प्रखंड स्थित सिलारी गांव पहुंचे। वहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने परिवारों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी और न्याय सुनिश्चित करेगी।

सरकार के सख्त रुख का संदेश

इस घटना के बाद मंत्री की प्रतिक्रिया ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार किसी भी आपराधिक गतिविधि को लेकर सख्त रुख अपनाएगी। मंत्री ने यह भी कहा कि समाज में कानून का राज स्थापित करने के लिए इस तरह के मामलों में त्वरित और कठोर कदम उठाना आवश्यक है। वहीं, सासाराम की इस घटना ने पूरे राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर नई बहस छेड़ दी है।





.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>