Published On: Wed, Jul 24th, 2024

Crime: प्रेम प्रसंग में युवक की चाकू गोदकर और गला दबाकर हत्या, तेजाब से जलाने की कोशिश भी की


Love affair: Young man killed by stabbing with knife and strangulation, also tried to burn with acid

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भागलपुर के नवगछिया में 36 घंटे से लापता युवक का शव घर से दस किलोमीटर दूर विक्रमशिला सेतु के नीचे घोड़ाया बहियार में लहूलुहान स्थिति में बरामद किया गया। मामला परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल के नीचे का है। घटना की सूचना मिलने के बाद से पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का बताया जा रहा है।

Trending Videos

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात युवक गांव के ही एक दोस्त लवकुश मंडल के साथ छोटी परबत्ता में अपनी प्रेमिका के घर की तरफ निकला था। उसके बाद दोस्त लवकुश को बाइक लेकर युवक ने घर खगड़ा भेज दिया। उसके बाद परिजनों ने मंगलवार से युवक की खोज खोजबीन शुरू की। मंगलवार को दिन भर उसका फोन बंद रहा और कहीं कोई अता-पता नहीं चला। बुधवार को उसका शव लहूलुहान स्थिति में विक्रमशिला पुल के नीचे किसानों ने शव देखा। इसके बाद परिजनों को पता चला। परिजनों ने बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की। मृतक की पहचान खगड़ा दियारा निवासी अरुण मंडल के बेटे सुमन कुमार (17) के तौर पर की गई है।

 

आशंका जताई जा रही है कि युवक को पहले चाकू मारकर घायल किया गया। उसके बाद गला घोट कर उसकी हत्या कर दी गई। शरीर पर जख्म के कई निशान मिले हैं। हत्या के बाद सबूत को छिपाने के लिए बदमाशों ने तेजाब डालकर उसे जलाने की भी कोशिश की है। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

 

मृतक के पिता अरुण मंडल ने बताया कि सुमन कुमार सोमवार की रात गांव के ही युवक लवकुश मंडल के साथ बाइक पर छोटी परबत्ता की तरफ निकला था। घर से निकलने से पहले उसने किसी को कुछ नहीं बताया था। उन्होंने आगे बताया कि तीन-चार महीने से वह परबत्ता की तरफ जाता था। मामला प्रेम प्रसंग का है। सोमवार की रात को भी निकला, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा। गांव का युवक लवकुश बाइक लेकर वापस घर लौट आया। मंगलवार की सुबह लवकुश के घर पर बाइक मिली। उसके बाद उससे पूछने पर उसने बताया कि उन्होंने बाइक ले जाने के लिए मुझे कहा, तो मैं घर चला आया। इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं है।

मृतक के पिता अरुण मंडल ने सुमन कुमार के मोबाइल पर काफी बार संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन मंगलवार तक उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। जब अनहोनी होने की आशंका हुई तो सगे संबंधी के यहां काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ अता-पता नहीं चला। बुधवार को किसानों ने लहूलुहान स्थिति में शव देखा। सुमन कुमार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। तीन-चार महीने से वह छोटी परबत्ता आता-जाता था। मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। इधर, घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>