Crime: जहानाबाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी लाठी-डंडे बरसाते रहे और लोग तमाशबीन बने रहे
मामूली विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जहानाबाद जिले के कल्पा थानाक्षेत्र के धरमपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर एक युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कारू मांझी के बेटे रुदल मांझी (20) के तौर पर हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना को लेकर परिजन इलायची देवी और मालती देवी ने बताया कि गांव के आपसी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी में दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला। परिजनों ने बताया कि जब रुदल को पीटा जा रहा था तो आसपास के लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे। लेकिन किसी ने उस वक्त बीच-बचाव नहीं किया। घटना के बाद जब परिजनों को पता चला तो आनन-फानन उसे सदर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
इधर, घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ कल्पा थानाध्यक्ष राजकुमार राय मौके पर पहुंचे। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक रुदल मांझी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। रुदल ने गांव के बीरबल मांझी नामक व्यक्ति को गाली दे दी, जिससे नाराज होकर बीरबल ने उसकी पिटाई कर दी। फिर उसका गला दबा दिया, जिससे रुदल की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।