Published On: Wed, Aug 14th, 2024

Crime: जहानाबाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी लाठी-डंडे बरसाते रहे और लोग तमाशबीन बने रहे


Crime: A person was beaten to death in Jehanabad, sensation spread in entire district

मामूली विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जहानाबाद जिले के कल्पा थानाक्षेत्र के धरमपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर एक युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कारू मांझी के बेटे रुदल मांझी (20) के तौर पर हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Trending Videos

घटना को लेकर परिजन इलायची देवी और मालती देवी ने बताया कि गांव के आपसी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी में दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला। परिजनों ने बताया कि जब रुदल को पीटा जा रहा था तो आसपास के लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे। लेकिन किसी ने उस वक्त बीच-बचाव नहीं किया। घटना के बाद जब परिजनों को पता चला तो आनन-फानन उसे सदर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

इधर, घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ कल्पा थानाध्यक्ष राजकुमार राय मौके पर पहुंचे। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक रुदल मांझी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। रुदल ने गांव के बीरबल मांझी नामक व्यक्ति को गाली दे दी, जिससे नाराज होकर बीरबल ने उसकी पिटाई कर दी। फिर उसका गला दबा दिया, जिससे रुदल की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>