Crime: छपरा में सड़क मार्ग छोड़ अब जल मार्ग से शराब तस्करी कर रहे तस्कर, लाखों की शराब से भरी दो नाव बरामद
पुलिस द्वारा जब्त की गई बियर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में शराबबंदी के बाद शराब तस्करी के लिए तस्कर नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। ताकि उनका शराब तस्करी का साम्राज्य बना रहे। ताजा मामला छपरा जिले का है, जहां डोरीगंज थानाक्षेत्र में नाव से शराब की बड़ी खेप को जब्त किया गया है। सारण पुलिस, उत्पाद विभाग और एलटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो नावों और लाखों रुपये मूल्य की शराब को बरामद किया है। एक दिन में दो नावों की जब्ती पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि डोरीगंज थाना क्षेत्र के नदी के तटीय इलाके में नाव से शराब तस्करी की जा रही है। उसके बाद स्थानीय डोरीगंज थाना पुलिस और एएलटीएफ द्वारा छापामारी करते हुए डोरीगंज थाना के चकिया घाट से नाव जब्त की गई। बताया जा रहा है कि नाव में विशेष तहखाना बनाकर शराब की तस्करी की जा रही थी।
वहीं, शराब की दूसरी खेप को उत्पाद विभाग द्वारा डोरीगंज थाना क्षेत्र के महुआ घाट से जब्त किया गया है। उत्पाद विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि गुप्त जानकारी मिली थी कि नदी के तटीय क्षेत्र में नाव द्वारा भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। उसके बाद घेराबंदी करते हुए नाव को पकड़ लिया गया। उसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। इसमें लगभग 1,248 लीटर विदेशी शराब (बियर) जब्त की गई है, जिसका बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रुपये से अधिक आंकलन किया गया है।
पुलिस ने बताया कि सड़क मार्ग पर पुलिस की सख्ती और उत्पाद विभाग द्वारा सर्च अभियान चलाए जाने से शराब की तस्करी सारण के तटीय नदी मार्ग से की जा रही है। क्योंकि नदी किनारे उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती बलिया जिला होने से शराब तस्कर आसानी से तस्करी की घटना को अंजाम देने में पीछे नहीं रहते हैं। हालांकि सारण पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा नदी में भी रिवर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। इस कारण आए दिन शराब की बड़ी खेप लाने वाले तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ जा रहे हैं।