Published On: Mon, Dec 30th, 2024

Crime: चारा लाने खेत जा रहे किसान को अपराधियों ने गोलियों से भूना, सिर्फ इस वजह से कर दी हत्या; मचा हड़कंप


Madhepura Crime: Criminals shot a farmer who had gone to fetch fodder, killed in land dispute

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मधेपुरा के बिहारीगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक किसान की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने किसान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहनपुर गंगोरा वार्ड-1 निवासी रामसागर महतो (62) के रूप में हुई है। घटना ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

Trending Videos

 

घर से 500 मीटर दूर हुआ हमला

जानकारी के मुताबिक, रामसागर महतो सोमवार सुबह लगभग छह बजे खेत से मवेशी का चारा लाने के लिए घर से निकले थे। लेकिन घर से लगभग 500 मीटर दूर अपराधियों ने घेरकर उन पर हमला कर दिया। मृतक के बेटे मिथिलेश कुमार ने बताया कि अपराधी पांच-छह की संख्या में थे। उन्होंने रामसागर महतो को पकड़कर उनके सिर, मुंह और पेट पर छह गोलियां मारीं।

 

गोलियों की आवाज सुनकर जब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही बिहारीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

 

जमीन विवाद बना हत्या की वजह

मिथिलेश कुमार ने हत्या के पीछे जमीन विवाद का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि छह साल पहले उनके पिता ने मानिक सिंह से 16 कट्ठा जमीन खरीदी थी। लेकिन गांव के ही विद्यानंद मेहता और उनके भाई इस जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते थे। इस विवाद को लेकर कई बार पंचायत भी बुलाई गई, लेकिन आरोपी पक्ष ने पंचायत के फैसले को अनसुना कर दिया। मिथिलेश ने स्पष्ट आरोप लगाया कि विद्यानंद मेहता और उनके परिवार ने ही उनके पिता की हत्या की साजिश रची।

 

घटनास्थल और पुलिस कार्रवाई

हत्या की खबर मिलते ही उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया है, ताकि अपराधियों के खिलाफ सबूत जुटाए जा सकें। एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

 

गांव में दहशत और परिवार का हाल

घटना के बाद गांव में भय और तनाव का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि जमीन विवाद लंबे समय से चल रहा था, लेकिन किसी को इस तरह की घटना की आशंका नहीं थी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>