Controversy over drinking water from public water tap | प्याऊ पर दलित युवक को नहीं पीने दिया पानी: दबंग बाप-बेटों ने की मारपीट; जान से मारने की भी दी धमकी – rajsamand (kankroli) News

देवगढ़ थाना इलाके के नीमझर गांव में दलित युवक नरेश खटिक (29) को सार्वजनिक प्याऊ पर पानी पीने से रोकने व मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है।
राजसमंद के देवगढ़ पुलिस थाना इलाके में एक दलित युवक को सार्वजनिक प्याऊ पर पानी नहीं पीने दिया गया। इस दौरान दबंग बाप-बेटों ने उससे मारपीट की। उसे लाठियों से इस कदर पीटा की उसके पांव और कंधे ही हड्डी टूट गई। बदमाशों ने उसे पानी की बोतल में कीचड़ का पा
.
पीड़ित युवक नरेश खटीक (29) की मां सीता देवी (60) ने सोमवार को 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिसमे जातिगत अपमान करते हुए गाली गलौज व मारपीट का आरोप लगाया है। इसके बाद भीम डीवाईएसपी पारस चौधरी ने मामले की जांच शुरू की।
पीड़ित युवक की मां ने मामला दर्ज कराया
पीड़ित युवक की मां ने FIR में बताया कि देवगढ़ पुलिस थाना इलाके के नीमझर गांव में नरेश खटीक पुत्र स्वर्गीय भैरा खटीक रविवार की शाम को करीब साढ़े 6 बजे अपने खेत पर जा रहा था। इस दौरान वो रास्ते में सार्वजनिक प्याऊ पर नल से पानी पीने के लिए रुका और पानी पिया। इसी दौरान गांव के दबंग विक्रम सिंह और उसके 2 बेटों शक्ति सिंह व संदीप सिंह ने नरेश को पानी पीने से मना कर दिया। साथ ही पानी की बोतल में कीचड़ का पानी भरकर उसे पिलाने की भी कोशिश। ऐसा नहीं करने पर तीनों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। तीनों आरोपियों ने लाठियों से पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया और छोड़कर चले गए। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
युवक की पाव और कंधे की टूटी हड्डी
इसके बाद दिनेश खटीक ने परिवार के सदस्यों को इसकी सूचना दी। उसके बाद घायल नरेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवगढ़ लेकर गए। जहां हालत गंभीर होने पर उसे स्तुति हॉस्पीटल लेकर गए। जहां पर नरेश के पाव और कंधे की टूटी हड्डी का इलाज किया गया।
मामले की जांच कर रहे भीम डीवाईएसपी पारस चौधरी ने बताया कि एससी/एसटी एक्ट में दर्ज मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही मामले के बारे में पूरी जानकारी दी जा सकेगी।