Published On: Tue, Jun 4th, 2024

Congress Candidate Vikramaditya Singh Reaction After Defeat In Mandi Parliamentary Seat Election – Amar Ujala Hindi News Live


Congress candidate Vikramaditya Singh Reaction after defeat in Mandi parliamentary seat election

विक्रमादित्य सिंह
– फोटो : @Vikramaditya Singh

विस्तार


लोक निर्माण मंत्री मंडी संसदीय क्षेत्र से रहे कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि हालांकि उन्हें इन चुनावों में सफलता नहीं मिली पर वह मंडी संसदीय क्षेत्र के अपने विकास के विजन के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं और उसे हर हाल में पूरा करेंगे। उन्होंने उन सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। जिन्होंने इन चुनावों में उनका भरपूर समर्थन किया। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी कंगना रनौत को जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चुनावों में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने कहा कि वह जनादेश का सम्मान करते हैं और इसे स्वीकार भी। उन्होंने कहा कि वह सदैव मंडी के लोगों के साथ खड़े रहे हैं और हमेशा रहेंगे।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के नारे को पूरी तरह ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा 250 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पा रही है। ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने मुखौटे की जगह अटल बिहारी वाजपेयी का मुखौटा लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अब राजनीति के क्या समीकरण बनते हैं देश का कौन प्रधानमंत्री बनाता है अब यह देखना होगा।

एक प्रश्न के उत्तर में विक्रमादित्य सिंह ने छह विधानसभा उप चुनावों में कांग्रेस को चार सीटों पर मिली जीत पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों ने दलबदल व धनबल को नकारते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को मजबूती प्रदान की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार पूरी तरह मजबूत है जो अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>