Cold winds continue in Sawai Madhopur | सवाई माधोपुर में सर्द हवाओं का दौर जारी: दूसरे दिन भी सिंगल डिजिट में बना रहा पारा – Sawai Madhopur News

सवाई माधोपुर के पुराने शहर में अलाव पर तापते लोग।
सवाई माधोपुर में पिछले कुछ दिनों से सर्दी का दौर जारी है। यहां अब सर्दी अपने तेवर दिखाने लगी है। सवाई माधोपुर में सोमवार को सर्द हवाओं का दौर लगातार जारी रहा।
.
यहां सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक धूप रही, लेकिन ठंडी हवाएं भी महसूस की गई। शाम के बाद सर्दी का मिजाज बदलने से गलन का अहसास और बढ़ गया। सोमवार को सवाई माधोपुर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मंगलवार सुबह सवाई माधोपुर में पारासिंगल डिजिट में ही बना रहा। यहां मंगलवार अलसुबह न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया।
पूरे माह पड़ेगी सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार पूरे माह तेज सर्दी पड़ने की संभावना है, लेकिन इस सप्ताह सुबह व शाम को अधिक सर्दी का असर दिखेगा। दोपहर तेज धूप सर्दी से राहत दे रही है। गांवों से लेकर शहर में चौक-चौराहों पर अलाव भी जलने लगे हैं।
बर्फबारी से बढ़ा सर्दी का असर
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत में बर्फबारी और सर्द हवाओं की वजह से सवाई माधोपुर में तापमान गिरावट हुई है। जिसके चलते सर्दी का असर बढ़ रहा है। बर्फबारी के असर से सवाई माधोपुर में शीतलहर का दौर जारी है। इसी कारण से यहां पूरे माह कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है।