Published On: Sat, Oct 19th, 2024

Cm Sukhvinder Sukhu Sukhu Statement Over Bjp In Hamirpur – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal:सीएम सुक्खू बोले


CM sukhvinder sukhu Sukhu statement over BJP in hamirpur

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू।
– फोटो : संवाद

विस्तार


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर झूठ के सौदागर हैं। हिमाचल की आर्थिक स्थिति को लेकर बड़ा झूठ बोल रहे हैं। वित्त राज्य मंत्री रहे अनुराग ठाकुर भी हिमाचल में आकर यही झूठ बोल रहे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को बसस्टैंड हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवाल के जवाब में यह बातें कहीं। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर तीखा पलटवार किया। 

Trending Videos

सीएम सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर ने अपने समय में कोई भी विकास नहीं करवाया और अब केवल झूठ की राजनीति करने का काम कर रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर भी आर्थिक स्थिति को लेकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर केंद्र में वित्तीय राज्य मंत्री भी रह चुके हैं और उन्हें हिमाचल के वित्तीय मामलों की जानकारी प्राप्त करनी है तो आरबीआई से भी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पूर्व सरकार के समय की वित्तीय अनियमितताओं को भी निपटाने का काम कर रही है ।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने जिला हमीरपुर मुख्यालय में नगर परिषद में करोड़ों रुपये के करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों के उदघाटन-शिलान्यास किए । इस मौके पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू,  सुजानपुर के  विधायक रणजीत राणा कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुमन भारती सहित कांग्रेस पार्टी के जिला पदाधिकारी व जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>