Cm Sukhvinder Sukhu Said Vacant Posts Have Not Been Abolished, Proposals Have Been Sought To Fill Them As Per – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal:सीएम सुक्खू बोले
{“_id”:”671c8c511a2a2fe1270b6518″,”slug”:”cm-sukhvinder-sukhu-said-vacant-posts-have-not-been-abolished-proposals-have-been-sought-to-fill-them-as-per-2024-10-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal: सीएम सुक्खू बोले- रिक्त पद समाप्त नहीं किए, आज की जरूरत के अनुसार भरने के लिए मांगे हैं प्रस्ताव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि दो साल से अधिक रिक्त रहे कोई भी पद समाप्त नहीं किए गए हैं। इन पदों को आज के समय की जरूरत के अनुसार भरने के लिए विभागों से प्रस्ताव मांगे हैं।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश सरकार ने दो साल या इससे अधिक समय से सरकारी विभागों या सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों में रिक्त चल रहे सभी पद खत्म करने का आदेशों पर स्थिति स्पष्ट की है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि दो साल से अधिक रिक्त रहे कोई भी पद समाप्त नहीं किए गए हैं। इन पदों को आज के समय की जरूरत के अनुसार भरने के लिए विभागों से प्रस्ताव मांगे हैं।
सीएम ने कहा कि आज के समय में टाइपिंग क्लर्क की जरूरत नहीं है। जिनकी जरूरत नहीं है, उनकी जगह नई पोस्टों को परिवर्तित कर भरेंगे। कहा कि बीते 20 सालों से इन पदों को भरा नहीं गया लेकिन बजट आवंटित कर दिया गया। इसलिए उन पदों को खत्म किया गया है, जिन पदों की आज के समय में जरूरत नहीं है। सीएम ने कहा कि दो साल का कार्यकाल पूरा होने पहले 19 हजार पोस्टों को भरा गया है और तीन हजार पाइपलाइन में हैं। भर्ती के कोर्ट केसों को निपटाया है।