Cm Sukhvinder Sukhu Said- New Offices Will Be Opened As Per Political, Geographical And Population Needs – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal:सीएम सुक्खू बोले

प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व सरकार पर वित्त विभाग की मंजूरी लिए बिना हजारों नए संस्थान खोलने का आरोप लगाया। जिला कांगड़ा के देहरा में कई कार्यालय खुलने पर पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में राजनीतिक, भौगोलिक और जनसंख्या की जरूरत पर ही नए कार्यालय खोले जाएंगे। सेवा लाभ के लिए बजट और स्टाफ का प्रावधान करने के बाद ही कार्यालयों का खोला जाएगा। प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व सरकार पर वित्त विभाग की मंजूरी लिए बिना हजारों नए संस्थान खोलने का आरोप लगाया। जिला कांगड़ा के देहरा में कई कार्यालय खुलने पर पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर और विधायक रणधीर शर्मा ने डिनोटिफाई किए गए संस्थान फिर खोलने की सदन में मांग उठाई।