{“_id”:”67035e3c362b72212d020de9″,”slug”:”cm-sukhvinder-sukhu-reached-igmc-for-inspection-during-his-morning-walk-2024-10-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shimla: सुबह की सैर करते आईजीएमसी का निरीक्षण करने पहुंच गए सीएम सुक्खू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीएम सुक्खू सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक करते हुए अचानक आईजीएमसी शिमला का निरीक्षण करने पहुंच गए।
सीएम सुक्खू ने किया आईजीएमसी का निरीक्षण। – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे सैर करते हुए अचानक आईजीएमसी शिमला का निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ इमरजेंसी, मेडिसिन और ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड में जाकर मरीजों से बात की और उनका कुशलक्षेम पूछा।
Trending Videos
उन्होंने मरीजों को आईजीएमसी में मिल रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक भी ली। मुख्यमंत्री ने मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिलने की शुभकामनाएं दीं। कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है, ताकि प्रदेश में ही मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें। इस दौरान उनके साथ मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी भी साथ रहे।