Cm Sukhvinder Sukhu Made A Courtesy Call On The Governor Shiv Pratap Shukla – Amar Ujala Hindi News Live


सीएम सुक्खू ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से की शिष्टाचार भेंट।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की तल्खी के अगले ही दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू राजभवन पहुंचे। गुरुवार को प्रेसवार्ता कर विभिन्न मामलों को लेकर राज्यपाल की ओर से जताई नाराजगी को सीएम ने विस्तार से चर्चा कर दूर किया। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में कुलपति की नियुक्ति की फाइल विधि विभाग के पास होने की बात कर भविष्य में सचेत रहने की मुख्यमंत्री ने बात कही। योग दिवस पर अनुपस्थिति को लेकर खेद जताते हुए कम्युनिकेशन गैप का हवाला देकर इस विवाद को भी खत्म किया। राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्रेसवार्ता कर कृषि मंत्री चंद्रकुमार की बयानबाजी को लेकर नाराजगी जताई थी। राज्यपाल ने कहा था कि कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्त न होने को लेकर मंत्री राजभवन पर सवाल उठा रहे हैं। मंत्री बार-बार कह रहे हैं कि राजभवन ने मामले की फाइल को मंजूर कर वापस नहीं भेजा है, जबकि फाइल अभी सरकार के ही पास है। राज्यपाल ने योग दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सरकार के प्रतिनिधियों के शामिल नहीं होने पर भी नाराजगी अपनी जताई थी। शुक्रवार को सुबह ही मुख्यमंत्री ने ऊना जाने से पहले राजभवन जाकर राज्यपाल शुक्ल से मुलाकात की।
बोले, कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर सरकार गंभीर, राज्यपाल की बातों पर करेंगे गौर
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा यह एक शिष्टाचार भेंट थी। करीब चार महीनों बाद मुलाकात हुई है। चुनाव की व्यस्तता के चलते राज्यपाल से मुलाकात नहीं हो पाई थी। राज्यपाल ने कुछ मुद्दों पर नाराजगी जताई है। योग दिवस पर सरकारी कार्यक्रम को लेकर उनकी नाराजगी सही थी। उस दिन शहर के मेयर की भी अनुपस्थिति रही और कुछ कम्युनिकेशन गैप था, उसे दूर कर दिया गया है। कुलपति नियुक्ति वाली फाइल तीन-चार महीने पहले राज्यपाल ने वापस सरकार को भेज दी थी और सचिव विधि के पास पड़ी रह गई। भविष्य में इन सब बातों का ध्यान रखा जाएगा।राज्यपाल चाहते हैं, सभी विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति हो और शिक्षा का माहौल बना रहे। सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। राज्यपाल ने जो विषय उठाए हैं, उस पर सरकार पूरा गौर करेगी।