Published On: Thu, Sep 5th, 2024

Cm Sukhvinder Sukhu Launched Hrtc’s National Common Mobility Card, It Will Be Valid In Metro As Well – Amar Ujala Hindi News Live


cm sukhvinder Sukhu launched HRTC's National Common Mobility Card, it will be valid in Metro as well

मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया एचआरटीसी के नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का शुभारंभ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) के नेशनल कॉमन मोबिलिटी(एनसीएमसी) कार्ड से अब लोग देशभर में कैश लेस सफर कर सकेंगे। किराये के भुगतान के अलावा इस कार्ड की मदद से पार्किंग फीस भी चुकाई जा सकेगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गुरुवार को एचआरटीसी के नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सुविधा का शुभारंभ किया। निगम की बसों में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई के अलावा अब यात्री नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के जरिये भी किराये का भुगतान कर सकेंगे। एचआरटीसी की बसों के अलावा दिल्ली मेट्रो, दिल्ली परिवहन निगम, हरियाणा रोडवेज, पश्चिमी मुंबई की बसों में यात्रा की जा सकेगी।

Trending Videos

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम देश का पहला ऐसा राज्य परिवहन उपक्रम है जिसने इस सुविधा की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह पहल सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी और परिवहन को कारगर बनाने व यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक सफर प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होगी। इससे प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में रह रहे लोग भी इस सुविधा से लाभान्वित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्ड 100 रुपये के भुगतान पर जारी किया जाएगा।

इसके बाद लोग बस काउंटर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से इसका टॉप-अप रिचार्ज करवा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने रिकॉर्ड छह माह की अवधि में इस कार्ड को लॉन्च करने के एचआरटीसी प्रबंधन के प्रयासों की सराहनीय की। उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों को पछाड़ते हुए एचआरटीसी ने मिसाल कायम की है। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी एचआरटीसी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। इस मौके पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार, उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, विधायक हरीश जनारथा, सुरेश कुमार, नीरज नैयर, संजय रत्न, रंजीत सिंह, प्रधान सचिव परिवहन आरडी नजीम, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>