Cm Sukhvinder Singh Sukhu Started Election Campaign From Balh In Hamirpur – Amar Ujala Hindi News Live


मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हमीरपुर सदर से विधानसभा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा के प्रचार के लिए दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को बल्ह से प्रचार अभियान शुरू किया। बलोह, नाहलवीं और धरोग आदि जगहों पर मुख्यमंत्री ने जहां विपक्ष में बैठी भाजपा पर कई सियासी हमले किए वहीं, हमीरपुर सदर से बीजेपी के प्रत्याशी आशीष शर्मा पर भी नुक्कड़ सभाओं में कई आरोप जड़े।
‘आपदा में केंद्र ने नहीं दी कोई सहायता’
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के समय भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने कांग्रेस सरकार के प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया और केंद्र से आर्थिक सहायता लेने के आग्रह पर भी उन्होंने साथ देने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि आपदा के समय में 22 हजार लोग सड़कों पर आ गए, लेकिन केंद्र की तरफ से कोई सहायता नहीं आई। आपदा प्रभावित लोगों को बसाने के लिए कानून बदलकर आर्थिक सहायता डेढ़ लाख से बढ़ाकर सात लाख कर दी।
बलोह, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा जी को विधायक बनाने की अपील की। यहाँ की देवतुल्य जनता का स्नेह, समर्थन बता रहा है कि ये लोग कांग्रेस प्रत्याशी को अपना विधायक चुनने और जनगद्दार उम्मीदवार को उसके किये का अंजाम बताने के लिए… pic.twitter.com/IcZeyYdtjH
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 3, 2024
‘प्रेम कुमार धूमल को राजनीतिक साजिश के तहत हराया’
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हमीरपुर के निर्दलीय पूर्व विधायक आशीष शर्मा विधायक रहते मुझसे टेंडर मांगते रहे और लोगों से कहा कि मुख्यमंत्री काम नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि प्रो. प्रेम कुमार धूमल दो बार मुख्यमंत्री रहे, तीसरी बार भी वह घोषित मुख्यमंत्री थे, लेकिन राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें हराया गया। कांग्रेस हाईकमान ने 75 साल में पहली बार निचले हिमाचल से मुख्यमंत्री बनाया वह भी हमीरपुर से, लेकिन सत्ता के लालची जिला के तीन पूर्व विधायकों को यह रास नहीं आया।