Published On: Tue, Jul 2nd, 2024

Cm Sukhvinder Singh Sukhu On Former Mla Ashish Sharma – Amar Ujala Hindi News Live


CM Sukhvinder Singh Sukhu On Former MLA Ashish Sharma

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हमीरपुर के निर्दलीय पूर्व विधायक आशीष शर्मा ठेकेदार हैं, जनसेवक नहीं। उन्होंने पूर्व भाजपा सरकार में 50 करोड़ रुपये का काम किया, जबकि कांग्रेस की 14 महीने की सरकार में 135 करोड़ रुपये के ठेके ले लिए। विधायक रहते वह मुझसे टेंडर मांगते रहे और लोगों से कहा कि मुख्यमंत्री काम नहीं कर रहे। निर्दलीय पूर्व विधायक लालची हैं, उनकी नियत में खोट है, इसलिए भाजपा के हाथों बिक गए। मुख्यमंत्री ने ये बातें हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के पांडवीं, ताल, रोहलवीं पट्टा, कालाअंब, नाल्टी व अमरोह में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. पुष्पिंद्र वर्मा के चुनाव प्रचार के दौरान कहीं।

सीएम ने कहा कि हमीरपुर का बिका हुआ पूर्व विधायक बीते साल जुलाई से ही सरकार गिराने का षड्यंत्र रचने में लगा था। हमारे पास इसके सुबूत हैं, उसके खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। ऑपरेशन लोटस में आशीष शर्मा भी मुख्य सूत्रधार था। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, अनेक खुलासे होंगे। आशीष ने हमीरपुर जिले की खड्डों को खाली कर दिया है। बड़े पत्थर दिखते ही नहीं। एक नाम से दो-दो क्रशर चला रहे हैं। उन्हें जनता के कामों से कोई लेना-देना नहीं। वह क्रशर लगाने और टेंडर लेने की फाइलें उठाकर ही घूमते रहे। जनता के कामों की फाइलों को उठाकर मेरे पास आने का समय नहीं मिला। हमीरपुर बस स्टैंड का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समय हुआ। पूर्व जयराम सरकार में एक ईंट उसमें नहीं लगी। हमारी सरकार ने सत्ता में आने के बाद उसका काम तेजी से शुरू करवाया है।

चीफ इंजीनियर इलेक्ट्रिसिटी, परिवहन अपीलेट प्राधिकरण और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कार्यालय खोला, गांधी चौक का कायाकल्प किया और हमीरपुर शहर को सुंदर बना रहे हैं। सड़कों को डबललेन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आशीष शर्मा ने सौदेबाजी के तहत इस्तीफा दिया, वह धरने पर इसलिए बैठे, क्योंकि इस्तीफा मंजूर होने के बाद ही दूसरी किस्त मिलनी थी। किस्त तो मिल गई, लेकिन हिमाचल नहीं ला पा रहे। हमने बॉर्डर सील किए हुए हैं। भाजपा को ईमान बेचने वाले विधायक अब बचने वाले नहीं हैं। आशीष शर्मा चुनाव में पैसा बांटें तो डबल लेना, चूंकि वह पैसा आपका ही है, जो उसने भ्रष्टाचार से कमाया है। मैं राजनीतिक बुराई का अंत करने की लड़ाई लड़ रहा हूं। इसमें मुझे हिमाचल की जनता का साथ चाहिए। भाजपा की ओर से शुरू की गई गंदी राजनीति का अंत जरूरी है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>