Published On: Thu, Jun 20th, 2024

Cm Sukhu Wife Kamlesh Started The Election Campaign By Offering Prayers At Temple – Amar Ujala Hindi News Live – Dehra Assembly Seat:कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर बोलीं


CM Sukhu wife Kamlesh started the election campaign by offering prayers at temple

बगलामुखी मंदिर बनखंडी में पूजा-अर्चना करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


देहरा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने वीरवार को चनौर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना करके चुनाव प्रचार का आगाज किया और उसके उपरांत उन्होंने बगलामुखी मंदिर बनखंडी में पूजा-अर्चना की। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देहरा के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देहरा अब मेरा है। विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या का समाधान मुख्यमंत्री से करवाया जाएगा। देहरा उनका मायका है और कोई भी बेटी अपने घर का विकास कराने में पीछे नहीं रह सकती। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देहरा के रूठे हुए कांग्रेसियों को मना लिया जाएगा।

कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर डॉ. राजेश मेरे भाई हैं, उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। उनका कोई मनमुटाव होगा तो उसे दूर कर लेंगे। देहरा की जनता बदलाव चाहती है। इससे पहले उनका विधानसभा क्षेत्र के तहत हार, नैहनपुखर, ढलियारा, चनौर, दोसड़का, हनुमान मंदिर चौक देहरा और बनखंडी आदि में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कमलेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उपचुनाव को लेकर काफी जोश है। देहरा के पूर्व निर्दलीय विधायक के भाजपा के हाथों बिकने के कारण इस उपचुनाव का बोझ जनता पर पड़ा है। निर्दलीय विधायक की कोई पार्टी नहीं होती, वह तटस्थ रहकर भी जनता के काम कर सकते थे, लेकिन उन्होंने 14 महीने बाद ही पद से इस्तीफा देकर देहरा की जनता के साथ विश्वासघात किया है। इस दौरान उन्होंने कोई विकास नहीं करवाया।

कमलेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने देहरा के बनखंडी में जूलॉजिकल पार्क दिया, पुलिस जिला बनाया और पीडब्ल्यूडी का एसई कार्यालय दिया है। देहरा के विकास में कोई कमी आने नहीं दीी जाएगीी। देहरा की समस्यााओं के हल और विकास कार्यों के लिए सीएम के पास हक से रखेंगी। उन्होंने कहा कि पूर्व निर्दलीय विधायक ने देहरा के लोगों को ठगा है। इको सेंसेटिव जोन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के साथ बातचीत की थी, उसके बाद ही यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश जारी हुए।

कमलेश ठाकुर ने कहा कि देहरा की जनता विकास चाहती है और विकास मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ही करेंगे। भाजपा की झूठ की राजनीति में जनता फंसने वाली नहीं है। मेरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील है कि देहरा को नई बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए काँग्रेस पार्टी के साथ चलें। देहरा अब मेरा है। हाईकमान ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी।

कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया

कमलेश ठाकुर ने देहरा में पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने देहरा बाजार में व्यापारियों से वोट की अपील की। उनके साथ हिमाचल प्रदेश सन्निर्माण एवं भवन कामगार बोर्ड के चेयरमैन नरदेव कंवर, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पिंद्र ठाकुर, जसवां परागपुर से पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र मनकोटिया और कई पंचायतों के प्रधान और उपप्रधान उपस्थित रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>