Published On: Fri, Sep 6th, 2024

Cm Sukhu Said Regular Recruitment Process Is Going On If Needed Team Mate Lineman Will Be Outsourced – Amar Ujala Hindi News Live


मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान श्री नैनादेवी जी से विधायक रणधीर शर्मा की ओर से लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के उत्तर में जानकारी दी कि फील्ड स्टाफ की कमी से जूझ रहे बिजली बोर्ड में नियमित भर्ती प्रक्रिया जारी है। इस बीच जरूरत महसूस हुई तो बिजली सप्लाई में सुधार के लिए नियमित भर्ती से पहले आउटसोर्स पर टीमैट और लाइनमैन की भर्ती की जाएगी।

 

CM Sukhu said Regular recruitment process is going on if needed team mate lineman will be outsourced

सदन में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

Trending Videos



विस्तार


फील्ड स्टाफ की कमी से जूझ रहे बिजली बोर्ड में नियमित भर्ती प्रक्रिया जारी है। इस बीच जरूरत महसूस हुई तो बिजली सप्लाई में सुधार के लिए नियमित भर्ती से पहले आउटसोर्स पर टीमैट और लाइनमैन की भर्ती की जाएगी। बिजली बोर्ड में इन श्रेणियों के मौजूदा समय में करीब 1000 पद खाली चल रहे हैं, जिस कारण तकनीकी खराबी आने पर बिजली आपूर्ति बहाल करने में अधिक समय लग जाता है। यह जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान श्री नैनादेवी जी से विधायक रणधीर शर्मा की ओर से लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के उत्तर में दी।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड की सेहत सुधारने के लिए तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी गठित की गई है। कमेटी की सिफारिशों पर भी आवश्यक फैसले लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल बिजली पैदा करने वाला राज्य है। बावजूद इसके गुणवत्तापूर्ण बिजली सप्लाई प्रदेश में एक बड़ी समस्या है। प्रदेश में वर्षों से इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जिन क्षेत्रों में थ्री फेस लाइन है, वहां विद्युत आपूर्ति सामान्य है, लेकिन जहां सिंगल फेस लाइन है, वहां क्षमता बढ़ाने की ओर ध्यान नहीं दिया गया। प्रदेश में कई स्थानों पर 33 केवीए पावर स्टेशन बना दिए गए हैं, लेकिन उन्हें चलाने के लिए कोई नहीं है। फील्ड स्टाफ की कमी के कारण बिजली सप्लाई सबसे अधिक प्रभावित हो रही है। मुख्यमंत्री ने रणधीर शर्मा को आश्वासन दिया कि उनके क्षेत्र में बिजली की समस्या का समाधान किया जाएगा। 57 ट्रांसफार्मर जो किन्हीं कारणों से नहीं लग पा रहे थे प्राथमिकता के आधार पर लगेंगे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>