{“_id”:”66e7b65017cb98907709941c”,”slug”:”cm-sukhu-said-excise-taxation-department-has-been-reorganized-for-better-facilities-to-the-public-2024-09-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिमाचल: सीएम सुक्खू बोले-जनता को बेहतर सुविधा के लिए आबकारी कराधान विभाग का किया पुनर्गठन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि आबकारी एवं कराधान विभाग का पुनर्गठन कर वस्तु एवं सेवा कर विंग और आबकारी विंग बनाए गए हैं।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि आबकारी एवं कराधान विभाग का पुनर्गठन कर वस्तु एवं सेवा कर विंग और आबकारी विंग बनाए गए हैं। विभागीय कार्यों को सुव्यवस्थित करने और लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि विभाग के पुनर्गठन के तहत 38 नए पद सृजित किए जाएंगे। पुनर्गठन के बाद कॉमन पूल में 87 कर्मचारी होंगे, जबकि वस्तु एवं सेवा कर विंग में 718 और एक्साइज विंग में 632 कर्मचारी होंगे। सुक्खू ने कहा कि पड़ोसी राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तराखंड ने पहले ही अपने आबकारी व कराधान विभागों को अलग-अलग शाखाओं में पुनर्गठित कर दिया है और अब प्रदेश भी उसी राह पर आगे बढ़ा हैै। उन्होंने कहा कि पुनर्गठन से प्रत्येक शाखा में अधिक केंद्रित दृष्टिकोण सुनिश्चित होगा, जिससे पूरे राज्य में सार्वजनिक सेवाओं और नियामक कार्यों में बढ़ोतरी होगी।