Published On: Thu, Oct 31st, 2024

Cm Sukhu Paid Floral Tribute To The Statue Of Former Prime Minister Indira Gandhi – Amar Ujala Hindi News Live


CM Sukhu paid floral tribute to the statue of former Prime Minister Indira Gandhi

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने अर्पित की पुष्पांजलि
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार


मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वीरवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित राष्ट्रीय संकल्प दिवस कार्यक्रम में शिरकत की और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को राष्ट्रीय संकल्प दिवस की शपथ भी दिलाई। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय संकल्प दिवस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि आज इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत थी और वह देश की पहली ऐसी प्रधानमंत्री बनी जिन्होंने आतंकवाद के विरुद्ध आवाज उठाई और इस चुनौती का मजबूती से सामना किया। 

मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें भी याद किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के जो कार्य थे उन्हें हमें याद रखना चाहिए। सरदार पटेल लौह पुरुष के नाम से जाने जाते हैं और जो फैसले वो करते थे उन्हें अमलीजामा पहनाया जाता था। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की छोटी-बड़ी रियासतों को मिलकर जब देश को एकजुट करने की बात जब सामने आई तो उसमे सरदार पटेल की बहुत बड़ी भूमिका थी। 

इस दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने देश भक्ति और भजन गीतों की प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की भी बधाई दी। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह, विधायक शिमला शहरी हरीश जनारथा, महापौर नगर निगम शिमला सुरेंद्र चौहान, उपमहापौर उमा कौशल, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, पार्षदगण, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता, उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>