{“_id”:”6736feff48b499746a09cb94″,”slug”:”cm-sukhu-inaugurated-the-duttanagar-milk-processing-plant-of-50-000-liters-per-day-capacity-2024-11-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal: 50,000 लीटर क्षमता का दूध प्रसंस्करण सयंत्र शुरू, सीएम ने खरीद मूल्य बढ़ाने का दिया भरोसा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला/रामपुर
Published by: Krishan Singh
Updated Fri, 15 Nov 2024 01:41 PM IST
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को शिमला जिला के रामपुर में 50,000 लीटर प्रतिदिन क्षमता के दत्तनगर दुग्ध प्रसंस्करण सयंत्र का उद्घाटन किया।
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किया दत्तनगर दुग्ध प्रसंस्करण सयंत्र का उद्घाटन। – फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को शिमला जिला के रामपुर में 50,000 लीटर प्रतिदिन क्षमता के दत्तनगर दुग्ध प्रसंस्करण सयंत्र का उद्घाटन किया। इस माैके पर कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सीएम सुक्खू ने आगामी बजट में दूध के खरीद मूल्य बढ़ोतरी का भरोसा दिया। दुग्ध प्रसंस्करण सयंत्र में अब पहले से ज्यादा पशुपालक दूध बेच सकेंगे।
यहां अभी तक 20 हजार लीटर क्षमता का मिल्क प्लांट था। अब यहां 50 हजार लीटर की क्षमता का प्लांट शुरू हो गया है। इससे यहां डेढ़ लाख लीटर दूध प्रतिदिन प्रोसेस करने की क्षमता हो जाएगी। इन दिनों सर्दियों का मौसम होने से प्रति दिन 85 हजार लीटर दूध पहुंच रहा है। प्लांट करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। प्लांट में पहली बार फ्लेवर वाला दूध भी तैयार किया जाएगा। यह प्रदेश का सबसे बड़ा प्लांट है।