Cm Sukhu: Hp Govt Contemplating To Formulate New Compassionate Employment Policy – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal:सीएम सुक्खू बोले
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Himachal: सीएम सुक्खू बोले- सरकार नई करुणामूलक आधारित रोजगार नीति तैयार करने पर कर रही विचार cm sukhu: hp govt contemplating to formulate new compassionate employment policy](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/18/hp-govt_fce8bb434b97f471d7c69f724c0d4a9f.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
सीएम सुखविंद्र सुक्खू ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नई करुणामूलक आधारित रोजगार नीति तैयार करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सेवा के दौरान अपने परिवार के सदस्यों को खोने वाले लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए उदार और सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपना रही है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवेदकों का विभागवार ब्योरा संकलित कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तथा कहा कि राज्य सरकार अधिकतम आवेदकों को लाभान्वित करने के लिए सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विधवाओं और अनाथों को अनुकंपा के आधार पर रोजगार प्रदान करने में वरीयता देकर आश्रितों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें: Himachal Weather: ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, केलांग का न्यूनतम पारा भी माइनस में
सरकारी कर्मचारियों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए: सुक्खू
सुक्खू ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए हैं। पहली कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दिया है ताकि वे अपनी सेवानिवृत्ति के बाद सम्मानजनक जीवन जी सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के दो वर्षों के भीतर सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता भी जारी कर दिया है। बैठक में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, सचिव एम. सुधा देवी एवं राकेश कंवर तथा सचिव विधि शरद कुमार लगवाल भी उपस्थित थे।