Cm Sukhu Admired Himachal Stalls In New Delhi Appreciated The Efforts Of The Industry Department – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![CM Sukhu Delhi Visit: सीएम ने नई दिल्ली में निहारे हिमाचल के स्टॉल, उद्योग विभाग के प्रयासों की सराहना की CM Sukhu admired Himachal stalls in New Delhi appreciated the efforts of the Industry Department](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/26/naii-thall-ka-paragata-mathana-ma-43va-atararashhataraya-vayapara-mal-ka-thara-karata-makhayamatara-sakakha_4e8804b08a225e04c66f25b8a0262565.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 43वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का दौरा करते मुख्यमंत्री सुक्खू।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 43वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का दौरा किया। यह मेला 27 नवंबर तक चलेगा। सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश राज्य के हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम, विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, हिम ईरा, एचपीएमसी की ओर से लगाए गए 16 स्टॉलों का अवलोकन किया। इनमें शहद, कृषि उत्पाद, शॉल, फल उत्पाद, हस्तशिल्प, ऊनी वस्त्र आदि के स्टोल शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में राज्य के उत्कृष्ट उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए उद्योग विभाग के प्रयासों की सराहना की। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि लगभग 2 लाख लोग हिमाचल पैवेलियन का दौरा कर चुके हैं और लगभग 40 लाख रुपये कीमत के उत्पादों की बिक्री हो चुकी है। निदेशक उद्योग यूनुस ने मेले के दौरान प्रदर्शित विभिन्न उत्पादों और गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती सहित राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।