CM Bhajanlal wrote a letter to UP CM Yogi | सीएम भजनलाल ने यूपी के सीएम योगी का लिखा पत्र: महाकुंभ में राजस्थान पैवेलियन के लिए भूखंड आवंटन का किया अनुरोध – Jaipur News

अगले साल प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में राजस्थान सरकार अपने श्रृद्धालुओं के लिए पवेलियन बनाना चाहती है। जहां राजस्थान से महाकुंभ में जाने वाले श्रृद्धालू आराम कर सके। वहीं उस पवेलियन में श्रृद्धालुओं को चिकित्सा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा
.
इसे लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र में सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रयागराज के संगम तट पर राजस्थान पवेलियन के लिए भूखंड आवंटन करने का अनुरोध सीएम योगी से किया हैं।
श्रद्धालुओं का अनुभव बेहतर बनाना चाहती है सरकार सीएम भजनलाल शर्मा ने उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा कि राजस्थान को कुंभ मेला स्थल के निकट राजस्थान का एक पवेलियन स्थापित करने के लिए भूखंड आवंटित किया जाए। ये पवेलियन स्थापित होने से राजस्थान के लाखों श्रद्धालुओं के विश्राम, जलपान तथा चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार का सहयोग राजस्थान के श्रद्धालुओं के महाकुंभ के अनुभव को बेहतर बनाने के साथ ही देश की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक परंपरा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
गौरतलब है कि अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के संगम तट पर महाकुंभ होने जा रहा हैं।