CM Bhajan Lal said- don’t show the paw- it is he who has made me bald | सीएम भजनलाल बोले-पंजा मत दिखाइए, इसी ने गंजा किया है: हनुमान जी की मुष्ठिका दिखाइए; कहा- एक मारवाड़ी एक हजार लोगों को प्रभावित करता है – Jaipur News

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों मे प्रचार करने पहुंचे सीएम ने आज जलगांव में राजस्थानी प्रवासी सम्मेलन को संबोधित किया। अपने संबोधन के अंत में सीएम भजनलाल शर्मा ने सम्मेलन में मौजूद लोगों को दोनों हाथ उठाकर समर्थन देने के लिए कहा। जैसे ही लोगों ने दोनों ह
.
सीएम ने कहा- एक मारवाड़ी कम से कम एक हजार व्यक्तियों को प्रभावित करता है। वो व्यापार में भी सामाजिक समरसता का भाव रखता है। इसलिए उसका संपर्क नीचे तक रहता है।
जहां ना पहुंचे बेलगाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी सीएम भजनलाल शर्मा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा- मैं यहां हजारों किलोमीटर से आया हूं। मुझे यह लग नहीं रहा है कि मैं महाराष्ट्र में हूं। मुझे लग रहा है कि मैं राजस्थान में ही हूं। उन्होंने कहा- जब कोई साधन नहीं थे, संसाधन नहीं थे। तब हमारे बुजुर्ग ऊंट पर बैठकर यात्रा करते थे। इसलिए यह कहावत है कि जहां न पहुंचे रेलगाड़ी। वहां पहुंचे बेलगाड़ी। जहां न पहुंचे बेलगाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी।
उन्होंने कहा- पूरे देश और विदेश में मुझे जाने का मौका मिला। मैं देखता हूं कि मारवाड़ी देश के निर्माण में अपना योगदान दे रहा है। आप मारवाड़ियों ने राजस्थान का नाम ऊंचा करने का काम किया है।

राजस्थानी प्रवासी सम्मेलन में सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रवासी राजस्थानियों से भी मुलाकात की।
राजस्थान में हमने 50 प्रतिशत वादें पूरे किए मुख्यमंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद देश में परिवर्तन आया है। गरीब कल्याण की योजनाओं, विकास कार्यों के माध्यम से भाजपा सरकार ने देश की तकदीर बदलने का काम किया है। 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार में घोटालों और भ्रष्टाचारों की नई इबारतें लिखी जाती थी।
उन्होंने कहा- कांग्रेस ने हमेशा झूठ, लूट, और तुष्टीकरण की राजनीति की है। भ्रम और भ्रष्टाचार ही फैलाया है। राजस्थान में हमारी डबल इंजन की सरकार ने 11 महीनों में ही संकल्प पत्र के 50 प्रतिशत वादों को पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा- महाराष्ट्र में भी महायुति सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है।
राइजिंग राजस्थान का दिया निमंत्रण सीएम भजनलाल ने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार 9 से 11 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन करने जा रही है। इससे निवेश के नए अवसर के साथ ही प्रदेश के विकास को नई ऊंचाई मिलेगी। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों से इस निवेश सम्मेलन में भागीदार बनने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्रीकांत खटोड़, अतुल जैन, डॉ. राजेन्द्र फड़के सहित बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।