Published On: Thu, Dec 5th, 2024

CM बनते ही फडणवीस ने किस फाइल पर किया पहला साइन, लाडली बहना को दिया खास तोहफा



मुंबई. देवेंद्र फडणवीस ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद गुरुवार को पहला सिग्नेचर मुख्‍यमंत्री राहत कोष (सीएम रिलीफ फंड) की फाइल पर क‍िया. सीएम की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई पहली कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने सीएम रिलीफ फंड की फाइल पर साइन करते हुए पुणे के मरीज चंद्रकांत शंकर कुरहाड़े की पत्‍नी को सीएम मेडिकल असिस्टेंस फंड से पांच लाख रुपये की सहायता देने का निर्देश दिया. चंद्रकांत कुरहाड़े की पत्नी ने बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद मांगी थी.

इसके पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ शि‍वसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद तीनों नेता मंत्रालय आए और महापुरुषों की तस्वीरों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. शपथ ग्रहण के एक घंटे के भीतर ही महायुति सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई.

महाराष्ट्र के नए मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का मंत्रालय में मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने अभिनंदन किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मुख्‍यमंत्री फडणवीस ने कहा, “पिछले ढाई सालों में हमने महाराष्ट्र के विकास के लिए बहुत काम किया है और हम व‍िकास की गत‍ि को और आगे बढ़ाएंगे. हम इसमें कोई श‍िथ‍िलता नहीं आने देंगे. प्रदेश के व‍िकास व जनता के ह‍ित में हम हर काम करेंगे और महायुत‍ि गठबंधन के घोषणापत्र में बताए गए कामों को पूरा करेंगे.”

मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि कमजोरों, वंच‍ितों गरीबों का सशक्‍त‍िकरण उनकी सरकार की प्राथम‍िकता है. इसके ल‍िए उनकी सरकार हर प्रयास करेगी. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहले संवाददाता सम्मेलन में फडणवीस ने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में लोगों का जनादेश उनकी उम्मीदों और प्यार को दर्शाता है तथा वह उनकी उम्मीदों का दबाव महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सामाजिक, बुनियादी ढांचे, औद्योगिक क्षेत्रों में समान गति से आगे बढ़ेगा.

Tags: Ajit Pawar, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>