Published On: Tue, Aug 13th, 2024

CM नीतीश ने पटना कलेक्ट्रेट के नए भवन का लिया जायजा, जल्द निर्माण का आदेश, जानिए क्या हैं खूबियां


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना समाहरणालय (कलेक्ट्रेट) का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूरा करने को कहा है। साथ ही नए समाहरणालय भवन की छत पर सोलर प्लेट भी लगाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मंगलवार को नए समाहरणालय भवन परिसर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नए समाहरणालय भवन का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें। नए भवन में एक ही छत के नीचे जिला प्रशासन के सभी कार्यालय होंगे, जिससे लोगों को काफी सहूलियत होगी। उन्हें अधिक सुगमता से सेवा मिल सकेगी।

इस समाहरणालय भवन परिसर के उत्तर में गंगा नदी और दक्षिण में गांधी मैदान होने से इसका दृश्य और भी मनोरम लगेगा। यह नया समाहरणालय भवन पर्यावरण के अनुकूल होगा और देखने में भी आकर्षक होगा। निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, सांसद संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार व डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव व भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना प्रक्षेत्र की आईजी गरिमा मल्लिक, डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

बिहार में आधारभूत संरचना पर खर्च होंगे 48 हजार करोड़, कर्ज लेगी नीतीश सरकार

निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने नए भवन के अंतर्गत निर्माण किए जा रहे विभिन्न भागों की जानकारी दी। बताया कि यह नया भवन काफी बेहतर ढंग से बनाया जा रहा है। यह भूकंपरोधी और पर्यावरण के भी अनुकूल होगा।

मुख्य भवन में सभी विभागों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार होंगे। समाहरणालय में बेसमेंट एवं भू-तल के अलावा पांच फ्लोर होंगे। इस परिसर में लगभग 205 ओपेन पार्किंग एवं 240 बेसमेंट पार्किंग की सुविधा होगी। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से इस परिसर में उत्कृष्ट मानदण्डों का अनुपालन किया जा रहा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>