Published On: Fri, Aug 2nd, 2024

Clouds Rained 305 Percent More Than Normal In Seven Hours In Himachal – Amar Ujala Hindi News Live


Clouds Rained 305 Percent More Than Normal In Seven Hours In Himachal

मनाली: बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के बाद मलबे के पास खड़े लोग
– फोटो : PTI

विस्तार


हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच 31 जुलाई रात 10 बजे से एक अगस्त सुबह पांच बजे तक 37.7 मिलीमीटर बारिश हुई। प्रदेशभर में सात घंटों में सामान्य से 305 फीसदी अधिक बादल बरसे। बुधवार शाम तक मानसून सीजन में 36 फीसदी कम बारिश हुई थी। अब यह अंतर 27 फीसदी रह गया है। मानसून सीजन की पहली जोरदार बारिश ने इस अंतर को नौ फीसदी कम कर दिया है।

Trending Videos

हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी, सिरमौर, सोलन, शिमला और कुल्लू जिला में बुधवार रात से वीरवार सुबह तक बादल झमाझम बरसे। इस अवधि में 9.3 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। इस दौरान 37.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। जिला किन्नौर में सामान्य से 7 और लाहौल-स्पीति में 20 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई। शेष जिलों में सामान्य से अधिक बादल बरसे। जिला बिलासपुर में सामान्य से 320, चंबा में 366, हमीरपुर में 811, कांगड़ा में 305, कुल्लू में 453, मंडी में 300, शिमला में 264, सिरमौर में 447, सोलन में 396 और ऊना में 130 फीसदी अधिक बारिश हुई।

उधर, मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में अभी भी सामान्य से 27 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई है। 26 जून को मानसून ने प्रदेश में प्रवेश किया था। 26 जून से एक अगस्त तक 266.6 मिलीमीटर बारिश हुई। इस अवधि में 366 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। मानसून सीजन के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश ही चल रही है। जिला बिलासपुर में सामान्य से 23, चंबा में 32, हमीरपुर में 27, कांगड़ा में 5, किन्नौर में 49, कुल्लू में 20, लाहौल-स्पीति में 79, मंडी में 11, शिमला में 9, सिरमौर में 34, सोलन में 33 और ऊना में 39 फीसदी कम बारिश जर्द हुई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>