Published On: Mon, Aug 5th, 2024

Cloud Burst In Udaipur Five Bodies Recovered From Sutlej So Far None Identified – Amar Ujala Hindi News Live


Cloud burst in Udaipur five bodies recovered from Sutlej so far none identified

लाहौल के उदयपुर के समीप धांदल पुल पर बाढ़ आने से आया मलबा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


लाहौल स्पीति जिले के उदयपुर-किलाड़ सड़क पर धांदल नाले में रविवार को बादल फटा। बादल फटने के बाद नाले में आई बाढ़ से धांदल बेली ब्रिज करीब 30 फीसदी तक क्षतिग्रस्त हुआ है, ऐसे में लाहौल-तिंदी सहित पांगी घाटी का आपस में संपर्क कट गया है। कुल्लू जिले के मलाणा गांव में फंसे 9 सैलानियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उधर, सतलुज नदी से दो और लोगों के शव बरामद हुए हैं। इनमें एक लड़की और दूसरा पुरुष है। लड़की की उम्र 14 से 17 साल के बीच बताई जा रही है। अभी तक दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ले पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव सुन्नी से आईजीएमसी शिमला भेज दिए हैं।

Trending Videos

वहीं, डीएनए जांच के लिए दोनों शवों के सैंपल लिए गए हैं। रिश्तेदारों के सैंपलों के साथ मिलान करवाने के बाद शवों की शिनाख्त हो पाएगी। अभी तक सतलुज नदी से पांच शव बरामद किए जा चुके हैं। किसी की भी शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने रामपुर के समेज और निरमंड के बागीपुल से लापता हुए लोगों के परिजनों-रिश्तेदारों के सैंपल जांच के लिए एकत्र कर रही है। अभी तक पुलिस 37 लोगों के सैंपल एकत्र कर चुकी है, जो जांच के लिए स्टेट फॉरेंसिक लैब जुन्गा भेजे गए हैं।

बता दें कि 31 जुलाई की रात को श्रीखंड की चोटी पर बादल फटने से निरमंड की कुर्पण और समेज खड्ड में बाढ़ आई थी। बाढ़ के बाद रामपुर के समेज गांव से 36 लोग और बागीपुल से सात लोग लापता हैं। सोमवार सुबह के समय सुन्नी के दोघरी गांव के समीप दो शव सतलुज नदी में देखे गए तो एनडीआरएफ, होमगार्ड और पुलिस की टीम शवों को निकालने के लिए अभियान शुरू किया। सतलुज से निकालने के बाद शवों का सुन्नी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। इससे पहले तीन शव सतलुज से बरामद हुए थे। डीएनए जांच के बाद स्पष्ट होगा कि अब तक बरामद शव किसके हैं।

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि पुलिस ने अब तक लापता हुए लोगों के 37 रिश्तेदारों के सैंपल डीएनए जांच के लिए एकत्र किए हैं। सैंपलों की जांच स्टेट फॉरेंसिक लैब जुन्गा में की जा रही है। लैब में जांच के बाद पता चलेगा कि अब तक बरामद शव किसके हैं। समेज में सर्च ऑपरेशन में आठ एलएनटी मशीनें तैनात की गई हैं। इसके अलावा स्निफर डाॅग, लाइव डिटेक्टर डिवाइस, स्थानीय लोगों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>