Published On: Sun, Dec 1st, 2024

CLAT 2025: आज है क्लैट परीक्षा, मोटे तले वाले जूते, बेल्ट, टोपी पर लगा बैन, जानिए ड्रेस कोड



नई दिल्ली (CLAT 2025 Dress Code). देश के टॉप लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए क्लैट परीक्षा पास करना जरूरी है. क्लैट का फुल फॉर्म कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट है. इसे पास किए बिना नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिल सकता है. देशभर में आज, 01 दिसंबर 2024, को क्लैट 2025 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2025 ड्रेस कोड और गाइडलाइंस https://consortiumofnlus.ac.in/ पर जारी की हैं.

क्लैट पेपन-पेन मोड वाली परीक्षा है यानी इसके लिए आपको कोई कंप्यूटर सिस्टम अलॉट नहीं किया जाएगा. क्लैट 2025 देने के लिए अपने साथ काला या नीला बॉल पॉइंट पेन लेकर जा सकते हैं. क्लैट परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री से पहले कैंडिडेट्स की चेकिंग की जाएगी. उसमें कोई भी प्रतिबंधित सामान मिलने पर आपको उसे बाहर ही छोड़ना पड़ेगा (CLAT 2025 Exam Guidelines). क्लैट एग्जाम हॉल में किसी प्रतिबंधित चीज के साथ पकड़े जाने पर आपको सेंटर से निकाला जा सकता है.

CLAT 2025 Timings: क्लैट 2025 परीक्षा कितने बजे होगी?
क्लैट परीक्षा सिर्फ एक शिफ्ट में होगी. इसके लिए दोपहर में 2 बजे से 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. लॉ एंट्रेंस एग्जाम शुरू होने के बाद किसी भी कैंडिडेट को वॉशरूम तक जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. दोपहर 1.30 बजे से क्लैट एग्जाम हॉल के अंदर एंट्री मिलनी शुरू हो जाएगी, फिर 1.50 बजे तक सीलबंद लिफाफे बांटने के साथ परीक्षा के निर्देश बताए जाएंगे. किसी भी कैंडिडेट को 2.15 बजे के बाद एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- दिसंबर में होगी बच्चों की मौज, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, मस्ती का दौर शुरू

CLAT 2025 Dress Code: क्लैट 2025 ड्रेस कोड क्या है?
क्लैट 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले पुरुष और महिला कैंडिडेट्स के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है. इसका पालन नहीं करने पर आपको परीक्षा देने से रोका जा सकता है-

कैसे कपड़े पहनें?
1- कैंडिडेट्स को आरामदायक कपड़े पहनकर जाने की सलाह दी जाती है. बहुत तड़क-भड़क या स्टाइलिश कपड़ों के बजाय सामान्य और सिंपल कपड़े पहनकर जाना बेहतर रहेगा.

2- पुरुष और महिला उम्मीदवार शर्ट, ट्राउजर, सलवार-कमीज जैसे फॉर्मल कपड़े पहनकर क्लैट परीक्षा देने जा सकते हैं.

3- बहुत ज्यादा जेबों वाले कपड़े पहनकर न जाएं. इस तरह के कपड़े पहनने पर सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान परेशानी आती है.

4- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे स्कार्फ, स्टोल या अन्य ऐसी एक्सेसरीज न कैरी करें, जिससे उनका सिर ढक जाए, जब तक कि धार्मिक कारण न हों.

5-  बंद पैर वाले जूते पहनकर जा सकते हैं. ऐसे स्लिपर/सैंडल, जिनमें पीछे स्ट्रैप लगा हो, भी पहनने की अनुमति दी गई है.

6- मोटे तले वाले जूते या हील वाली सैंडल पहनकर न जाएं. सिक्योरिटी चेक्स के दौरान इन्हें चेक करना मुश्किल हो जाता है.

7- क्लैट 2025 परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी.

8- जूलरी, बेल्ट या टोपी जैसी एक्सेसरीज कैरी न करें. उम्मीदवारों से उन्हें एग्जाम हॉल के बाहर छोड़ने के लिए कहा जा सकता है. अपने साथ कोई महंगी वस्तु लेकर न जाएं.

यह भी पढ़ें- अमेरिका से करें 5 शॉर्ट टर्म कोर्स, नौकरी की लगेगी लाइन, लाखों में होगी सैलरी

Tags: Competitive exams, Entrance exams, National Law University

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>