Published On: Wed, Nov 13th, 2024

Class 11 Student Made 200 People Victims Of Fraud In Ajmer Crime News – Ajmer News


Class 11 student made 200 people victims of fraud  in ajmer crime news

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान का भरतपुर जिला साइबर ठगी के नाम से मशहूर है, मगर अब अजमेर के एक 11वीं कक्षा के छात्र ने करीब 200 लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाकर सारे ठगी के रिकॉर्ड तोड़ दिए। पीड़ित की शिकायत पर अजमेर की साइबर थाना पुलिस ने मात्र 19 वर्षीय नसीराबाद निवासी काशिफ मिर्जा पुत्र परवेज मिर्जा को गिरफ्तार किया है।

आरोपी सोशल मीडिया यूजर्स को लाखों करोड़ों रुपए मुनाफे का लालच देकर इन्वेस्टमेंट स्कीम बताता था। साइबर थाने के सब इंस्पेक्टर मनीष चारण ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के सुपरविजन में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आरोपी ने दो महिलाओं से पिछले 3 महीने में 45 लाख रुपए की ठगी कर डाली।

आरोपी बोलता है फर्राटेदार इंग्लिश 

आरोपी इतना शातिर है कि अपनी अच्छी इंग्लिश बोलकर भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा लेता और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को अच्छा मुनाफा कमाने की बात कहकर इन्वेस्टमेंट स्कीम बताता और उनकी मेहनत की कमाई रकम अपने खाते में डलवा लेता। आरोपी कासिम अब तक 200 लोगों से ऑनलाइन और साइबर ठगी कर चुका है। साइबर थाना पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। माननीय न्यायालय ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर 2 दिन के लिए सौंपा है।

लग्जरी लाइफ जीता है आरोपी 

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि 19 साल का 11वीं कक्षा का छात्र काशिफ मिर्जा के पास एक लग्जरी कार है,महंगे फोन है, और ब्रांडेड लैपटॉप ऑपरेट करता है, जिसे पुलिस ने बरामद किया है।

पीड़ित महिला ने नसीराबाद सिटी थाने में दर्ज कराया था मुकदमा 

मात्र 45 दिन में 9999 के बदले 15999 रुपए, 8 सप्ताह में करीब 30000 और करीब 99,999 के 13 सप्ताह में 1,39,999 रुपए इस तरह से आरोपी कम राशि के बदले मोटे मुनाफे का लालच लेता था। जो अब पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है । पुलिस को और भी मामले खुलने की पूरी आशंका है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>