Published On: Sun, May 25th, 2025

Cillian Murphy: किलियन ने रॉकस्टार बन की शुरुआत, अभिनय की दुनिया में बजाया डंका, पहली ही बार में झपटा ऑस्कर


loader


आयरिश एक्टर किलियन मर्फी आज 25 मई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। किलियन मर्फी अपने अभिनय के दम पर पूरी दुनिया में मशहूर हैं। मगर, उन्होंने अभिनेता नही, बल्कि रॉकस्टार बनने का सपना देखा था। शुरुआत से उन्हें संगीत में दिलचस्पी रही। 10 साल की उम्र से ही उन्होंने गायिकी भी शुरू कर दी थी। फिर अपने भाई के साथ मिलकर एक बैंड भी बनाया। फिर अचानक अभिनय की दुनिया में किलियन का रुझान कैसे बढ़ा? जानिए




Trending Videos

Cillian Murphy Birthday: Know about  academy award winner Oppenheimer Movie fame actor career and life

2 of 5

किलियन मर्फी
– फोटो : इंस्टाग्राम@cillianmurphyofficiall


10 की उम्र में शुरू की गायकी

किलियन मर्फी का जन्म 25 मई 1976 को आयरलैंड के कॉर्क में शिक्षक माता-पिता के घर हुआ। वे चार भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं। मर्फी के माता-पिता के अलावा दादा, चाचा-चाची भी शिक्षक रहे। लिहाजा पढ़ाई का माहौल शुरू से घर में रहा। मर्फी की दिलचस्पी भी पढ़ाई में रही। वे मेधावी छात्र रहे। साथ ही किताबें पढ़ने का शौक भी रहा। लेकिन, पढ़ाई के साथ-साथ परिवार में संगीत का माहौल भी रहा, लिहाजा संगीत के प्रति लगाव भी मर्फी को परिवार से मिला। उन्होंने इसी दिशा में करियर बनाने का सपना भी देखा। मर्फी ने 10 साल की उम्र से ही गाना गाना और गाने लिखना शुरू कर दिया था।


Cillian Murphy Birthday: Know about  academy award winner Oppenheimer Movie fame actor career and life

3 of 5

किलियन मर्फी
– फोटो : इंस्टाग्राम@cillianmurphyofficiall


सिंगिंग से अभिनय की तरफ किया रुख

किलियन के इंग्लिश टीचर ने उन्हें अभिनय की दुनिया में जाने के लिए प्रेरित किया। मगर किलियन के लिए अदाकारी का मतलब था रॉकस्टार बनना। किलियन मर्फी ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर बैंड भी बनाया। अभिनय की तरफ किलियन का झुकाव तब हुआ, जब उनकी उम्र करीब 16 साल थी। स्कूल में एक ड्रामा के दौरान किलियन मर्फी को थिएटर के बारे में पता चला। हालांकि, वे खुद कभी थिएटर नहीं गए थे, क्योंकि इसमे उन्हें दिलचस्पी नहीं थी। फिर किलियन एक टीचर से मिले जो कि कॉर्क में कोरकाडोरका नाम की थिएटर कंपनी चलाते थे। कई ऑडिशन देने के बाद आखिर में उन्हें ले लिया गया। उन्हें डिस्को पिग्स में कास्ट भी किया गया था। इस बीच उन्होंने लॉ में भी दाखिला लिया, लेकिन उनका मन नहीं लगा पहले साल ही वे फेल भी हो गए। उन्हें अहसास हो गया कि वे इसके लिए नहीं बने हैं। 


Cillian Murphy Birthday: Know about  academy award winner Oppenheimer Movie fame actor career and life

4 of 5

किलियन मर्फी
– फोटो : इंस्टाग्राम@cillianmurphyofficiall


ऐसी खुली किस्मत, ‘पीकी ब्लाइंडर्स’ से मिली वाहवाही

ब्रिटिश फिल्ममेकर डैनी बॉयल ने जब डिस्को पिग्स का फिल्म वर्जन देखा तो उन्होंने किलियन मर्फी से ’28 डेज लेटर’ के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा। यह हॉरर फिल्म हिट रही। इसके बाद क्रिस्टोफर नोलन ने मर्फी की फोटो देखी और उन्हें ‘बैटमैन बिगिंस’ में एक रोल के लिए ऑडिशन देने के लिए बुलाया। फिल्म में उन्हें नेगेटिव रोल दिया गया। इसके बाद उनकी गाड़ी चल पड़ी। किलियन मर्फी को सीरीज ‘पीकी ब्लाइंडर्स’ से दर्शकों के बीच पहचान मिली। इस सीरीज में उनके किरदार थॉमम शेल्बी को खूब पसंद किया गया। सीरीज के जरिए दुनियाभर में किलियन को फैंस मिले। भारत में भी इस सीरीज को पसंद किया गया। ‘पीकी ब्लाइंडर्स’ बर्मिंघम की एक क्रिमिनल फैमिली पर आधारित सीरीज है, जो 2013 में शुरू हुई। 

Ikkis: ‘इक्कीस’ के टीजर संग सामने आई रिलीज डेट, धर्मेंद्र-अगस्त्य नंदा होंगे फिल्म का हिस्सा


Cillian Murphy Birthday: Know about  academy award winner Oppenheimer Movie fame actor career and life

5 of 5

किलियन मर्फी
– फोटो : इंस्टाग्राम@cillianmurphyofficiall


‘ओपेनहाइमर’ के लिए मिला ऑस्कर

किलियन मर्फी ’28 डेज लेटर’, ‘डार्क कॉमेडी इंटरमिशन’, ‘रेड आई’, ‘सनशाइन’, ‘डार्क नाइट’ और ‘इंसेप्शन’ जैसी फिल्में कर चुके हैं। मगर फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने किलियन की लोकप्रियता में जबर्दस्त इजाफा किया। इस फिल्म में अपने शानदार प्रर्दशन के लिए वह बेस्ट एक्टर के ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि किलियन का यह पहला ऑस्कर नामांकन था और पहली बार में ही उन्होंने बाजी मार ली। क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ ने मर्फी को पूरी दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई।


.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>