Churah Mla Hansraj Said That He Will File A Defamation Case Against Those Who Tarnish His Image – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
हिमाचल के चंबा में एक युवती द्वारा पुलिस में भाजपा विधायक हंसराज के खिलाफ अश्लील चैट का मामला दर्ज करवाने पर भाजपा विधायक ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वे उनकी छवि को धूमिल कर राजनीतिक रोटियां सेंकने वालों पर मानहानि का केस करेंगे।
![BJP MLA Hansraj: चुराह के विधायक हंसराज बोले: राजनीतिक रोटियां सेंकने वालों पर करेंगे मानहानि का केस Churah MLA Hansraj said that he will file a defamation case against those who tarnish his image](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/08/19/caraha-vasa-kashhatara-ka-vathhayaka-hasaraja-fail-fata_36eb8f6c1c83d77a7c30e0b838732860.jpeg?w=414&dpr=1.0)
चुराह विस क्षेत्र के विधायक हंसराज (फाइल फोटो)।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
चुराह के विधायक हंसराज ने कहा कि उनकी छवि को धूमिल कर राजनीतिक रोटियां सेंकने वालों पर मानहानि का केस करेंगे। एक युवती का सहारा लेकर उनके चरित्र पर उंगली उठाने वालों को जवाब देंगे। न्यायपालिका पर विश्वास जताते हुए उन्होंने कहा कि दूसरों को बदनाम कर आगे बढ़ने वालों पर न्यायपालिका नकेल कसेगी।
विधायक ने बताया कि जिस युवती की ओर से गलतफहमी में आकर पुलिस में शिकायत दी गई, उसके बाद न्यायालय में युवती ने गलती से आरोप लगाने की बात स्वीकार की है। इतना ही नहीं युवती के पिता भाजपा से संबंध रखते हैं। उनकी छवि को धूमिल करने वालों को जवाब देने के लिए आखिरकार उस युवती ने सोशल मीडिया पर सब साफ किया है। बावजूद कुछ छुटभैया नेताओं को यह हजम नहीं हो रहा है और जनता को भ्रमित करने के काम में लगे हुए हैं। जल्द ही दस्तावेजों और सबूतों के आधार पर न्यायालय में उनके खिलाफ मानहानि का केस करने जा रहे हैं।