Published On: Thu, Nov 21st, 2024

Chittorgarh: Three Accused Arrested With Two Illegal Country-made Pistols And Cartridges – Amar Ujala Hindi News Live


चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस ने सेंती पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी के दौरान तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो अवैध देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, 50 हजार रुपये नकद और दो संदिग्ध कारें (हुंडई वरना और ओरा) जब्त की गईं।



loader

Chittorgarh: Three accused arrested with two illegal country-made pistols and cartridges

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


शहर की सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। वहीं, मामले में दो कार हुंडई वरना व ओरा के साथ पचास हजार रुपये भी जब्त किए हैं। प्रारंभिक रूप से आरोपितों के अवैध मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े होने की आशंका है। फिलहाल पुलिस इनसे अवैध हथियार एवं नकदी के संबंध में पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि शहर में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में नाकाबंदी के निर्देश दिए थे। इसे लेकर शहर की सदर थाना पुलिस ने सेंती पुलिस चौकी के सामने नाकाबन्दी की थी। इस दौरान अलग-अलग दो संदिग्ध हुण्डई ब्लेक कार वरना व ओरा को रोक तलाशी ली। इन दोनों कार में कुल तीन व्यक्ति बैठे थे। इनके कब्जे से अवैध दो देशी पिस्टल सहित तीन जिन्दा कारतुस, 50 हजार रुपए नकदी जब्त की है। 

मामले में चंदेरिया थाने के माताजी की पाण्डोली निवासी रमेशचन्द्र पुत्र भगवान लाल जटिया, बराडा थाना सदर चितौडगढ निवासी कालु सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह रावत एवं सावा थाने के शंभूपुरा निवासी प्रकाश पुत्र रमेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। तीनों गिरफ्तार आरोपियों से अवैध हथियार संबधित अग्रिम अनुसंधान जारी है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े हो सकते हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>