Chittorgarh: Piece Of Metal Removed From Grain Merchant’s Rib Eight Days After Firing – Amar Ujala Hindi News Live
एक्स-रे में नजर आया धातु का टुकड़ा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में करीब आठ दिन पूर्व अनाज व्यवसायी और उसके साथी पर हुई फायरिंग के मामले में अब तक खुलासा नहीं हुआ है। वहीं, करीब आठवें दिन अनाज व्यवसायी के गले के पास धातु का टुकड़ा निकला है। आशंका है कि फायरिंग के दौरान धातु टुकड़ा लगा हो और उस समय पता न चला हो। दर्द का अहसास होने पर डॉक्टर के पास गया तो जांच में कुछ फंसा होने की बात सामने आई। इसे बुधवार को चिकित्सकों ने निकाला है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि जो टुकड़ा निकला है वह क्या है।
जानकारी में सामने आया कि विजयपुर निवासी अनाज व्यवसायी काव्यांश जैन पर गत बुधवार को नीमच मंडी से चित्तौड़गढ़ लौटते समय फायरिंग हुई थी। पिकअप काव्यांश चला रहा था और पास वाली सीट पर चित्तौड़गढ़ निवासी पिनाक पुत्र संजय अग्रवाल तथा पीछे की सीट पर चालक बैठा था। इनके वाहन पर बोलेरो में आए अज्ञात व्यक्तियों ने फायरिंग की थी। इसमें पिनाक के कूल्हे में गोली लगी और उसे अहमदाबाद ले जाना पड़ा था। पिकअप चल रहे काव्यांश जैन के दो दिन पूर्व गले में दर्द शुरू हुआ था। घटना के दिन रक्त नहीं निकलने और दर्द नहीं होने से इसने ध्यान नहीं दिया था। बुधवार को दर्द काफी तेज हो गया और उठ नहीं पाया। इस पर परिवार जनों के कहने पर हॉस्पिटल गया। चिकित्सक की सलाह पर एक्सरे करवाया। इसमें पसली के पास कुछ टुकड़ा दिखाई दिया। चिकित्सक ने ऑपरेशन करके टुकड़े को बाहर निकाला जो कि किसी धातु का टुकड़ा प्रतीत हो रहा था। आशंका है कि फायरिंग के दौरान इसके गले में गोली से निकला टुकड़ा फंस गया हो।
चालक और साथी पर किए थे ‘हिट फायर’
अनाज व्यवसायी की पिकअप का फायरिंग के बाद थाने के बाहर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें पिकअप के आगे के शीशे में दोनों तरफ गोली लगने से दो छेद बने हैं। यह छेद ऐसी जगह बने हैं, जिन्हें देख कर प्रतीत होता है कि फयरिंग करने वाले ने मारने के उद्देश्य से हिट फायर किए थे। गनीमत रही कि गोली सीधे नहीं लगी वरना अनाज व्यवसायी काव्यांश जैन और पिनाक अग्रवाल की जान भी जा सकती थी।
पिनाक को छुट्टी, नहीं हुए बयान
इधर, अहमदाबाद में उपचार के बाद पिनाक अग्रवाल को छुट्टी दे दी गई। परिजन इसे लेकर चितौड़गढ़ आ गए थे, लेकिन अभी तक इसके भी पुलिस ने बयान दर्ज नहीं किए हैं। इधर, संजय अग्रवाल की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने ऋतिक ओझा और अन्य के खिलाफ धमकी देने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
बीच सड़क रोकी कार, उतरते ही कर दिए फायर
मामले को लेकर प्रार्थी काव्यांश जैन ने वारदात के हालात बताए। काव्यांश ने बताया कि वह अपने साथी पिनाक और चालक के साथ नीमच मंडी से वे दो से तीन लाख रुपये का भुगतान लेकर आ रहे थे। इसी दौरान मार्ग में एक बोलेरा तेज गति से आगे निकली और बीच सड़क में रोक दी। इसमें से दो व्यक्ति नीचे उतरे। इन्होंने उतरते ही प्रार्थी की पिकअप पर फायर कर दिया। तब वह किसी तरह पिकअप को वहां से निकाल कर विजयपुर पहुंच गए।