Published On: Wed, Dec 11th, 2024

Chittorgarh News: Three Accused Who Raided Deserted Houses Arrested, Jewelery Worth Six Lakhs Recovered – Amar Ujala Hindi News Live


Chittorgarh News: Three accused who raided deserted houses arrested, jewelery worth six lakhs recovered

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चंदेरिया थाना पुलिस ने 23 नवंबर को चंदेरिया उपनगरीय क्षेत्र में महेंद्र कुमार प्रजापत के मकान में हुई नकबजनी की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं।

Trending Videos

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आरोपी दिन में सूने मकानों की रैकी करते थे और रात में वारदात को अंजाम देते थे। 23 नवंबर को महेंद्र प्रजापत अपने परिवार के साथ मुंडन संस्कार में बाहर गया था, इसी दौरान चोरों ने उनके मकान का रोशनदान तोड़कर अंदर प्रवेश किया और ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुरा ली।

घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद चंदेरिया पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो संदिग्ध हुलिए के आधार पर सूचना इकट्ठा कर आरोपियों की पहचान की गई और गंगरार थाने की नई आबादी निवासी इरफान मोहम्मद, चंदेरिया निवासी निसार मोहम्मद और मोहम्मद हनीफ को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार आरोपी इरफान मोहम्मद पर पहले भी चोरी का एक मामला दर्ज है, जबकि मोहम्मद हनीफ पर आर्म्स एक्ट सहित चोरी के तीन मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>