Chittorgarh News: Miscreants Stopped Businessman’s Car And Opened Fire, One Seriously Injured In The Accident – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में बीती रात को नीमच मंडी से लौट रहे व्यवसायी के पिकअप वाहन को रुकवाकर बदमाशों ने फायरिंग की, इसमें व्यवसायी के साथी के कूल्हे में गोली लगी। इस पर उसे तत्काल उदयपुर और वहां से अहमदाबाद रैफर किया है। फायरिंग लूट के उद्देश्य से की गई या रंजिश थी यह पुलिस के लिए जांच का विषय है। वहीं जिस युवक के गोली लगी, उसके पिता ने एक व्यक्ति पर तीन-चार दिन पूर्व धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
जानकारी में सामने आया कि विजयपुर निवासी काव्यांश पुत्र संजय जैन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया गया है कि वह बुधवार को पिकअप में माल लेकर बिक्री करने के लिए नीमच मंडी गया था और वहां से अपने साथी चित्तौड़गढ़ निवासी पिनाक उर्फ कानू पुत्र संजय अग्रवाल तथा दिनेश चौधरी के साथ वापस लौट रहा था। रास्ते में विजयपुर से आगे अमरपुरा व पालछा के बीच एक गाड़ी तेज गति से आई और वाहन को रुकवाकर चार नकाबपोशों ने फायरिंग की और वाहन का गेट खुलवाने का प्रयास किया लेकिन वे लोग अपनी गाड़ी को मौके से भगाकर विजयपुर पहुंच गए और यहां स्थानीय लोगों को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद विजयपुर में बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और थाना पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। घायल पिनाक अग्रवाल को उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय ले जाया गया। मामले की जानकारी मिलते ही चित्तौड़गढ़ ग्रामीण डिप्टी शिवप्रकाश टेलर भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
घायल और उसके साथियों से बातचीत के बाद प्रार्थी काव्यांश जैन की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पिनाक अग्रवाल के कूल्हे में गोली लगी है, जिस पर उसे उदयपुर रैफर किया गया, इसके बाद उसे यहां से अहमदाबाद ले जाया गया। वहीं दूसरी तरफ पिनाक के पिता संजय अग्रवाल ने बताया कि तीन-चार दिन पूर्व ही उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी।