Chittorgarh News : 81 की उम्र में लॉ करने का ऐसा जुनून कि रोज जा रहे हैं कॉलेज, बच्चों के साथ कर रहे हैं पढ़ाई
जीवन में यदि कुछ करने की चाह हो तो उम्र भी उसे रोक नहीं सकती। 81 साल की उम्र में लॉ करने के जुनून में पहले एमए की परीक्षा दी और अब पोते-पोती की उम्र के बच्चों के साथ पढ़ाई करने नियमित रूप से कॉलेज आ रहे सरपाल सिंह अरोड़ा की कहानी कुछ ऐसी ही है। .
Source link