Published On: Sat, Nov 30th, 2024

Chittorgarh: Narcotics Team Caught Drug Smugglers In Kota, 911 Kg Doda Chura Recovered – Amar Ujala Hindi News Live


Chittorgarh: Narcotics team caught drug smugglers in Kota, 911 kg doda chura recovered

नारकोटिक्स टीम और तस्करों में झड़प।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नारकोटिक्स जावरा की टीम के कोटा जिले में चित्तौड़गढ़-बारां हाईवे स्थित टोल नाके पर जान हथेली पर रख कर तस्करों के वाहन को रोका। यहां नाकाबंदी के दौरान भागने का प्रयास कर रहे तस्करों ने नारकोटिक्स के अलावा यात्री वाहन को भी टक्कर मार दी, जिससे हड़कंप की स्थिति हो गई। मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार इनके वाहन को जब्त किया है। वाहन में नो क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा भरा हुआ था। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। मौके पर तस्करों के वाहनों को टक्कर मारने के वीडियो भी सामने आए हैं।

जानकारी के अनुसार मादक द्रव्य विरोधी अभियान के क्रम में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन), जावरा सेल के अधिकारियों को एक गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना पर नारकोटिक्स की टीम ने कोटा हैंगिंग ब्रिज के पास चित्तौड़गढ़-बारां राजमार्ग पर नयागांव टोल प्लाजा पर पिकअप को उसके सवारों के साथ रोका। नारकोटिक्स को सूचना थी कि राजस्थान पंजीकरण वाली पिकअप में दो व्यक्ति मनासा (मध्यप्रदेश) क्षेत्र से बीकानेर क्षेत्र में डोडा चूरा ले जा रहे हैं। इस पर सीबीएन जावरा सेल के अधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया और रात में भेजा गया। टीम ने संदिग्ध मार्ग पर 36 घंटे से अधिक समय तक कड़ी निगरानी रखी गई।

नयागांव टोल प्लाजा, कोटा, राजस्थान में वाहन की पहचान की गई। तड़के वाहन की सफल पहचान होने पर सीबीएन अधिकारियों ने वाहन को रुकने का इशारा किया। लेकिन मादक पदार्थ तस्कर विभागीय वाहन से टकरा गए। फिर तस्करों ने भागने के लिए वे पलटे और उसके पीछे एक यात्री वाहन को टक्कर मार दी। इससे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आगे बढ़ते हुए फिर से ड्रग तस्कर सीबीएन वाहन से टकरा गए, जो उनका रास्ता रोक रहा था और उन्हें भागने से रोक रहा था। 

मादक पदार्थ तस्करों ने मौके से भागने की भी कोशिश की लेकिन सीबीएन अधिकारियों ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी। वाहन की गहन तलाशी ली तो इसमें 911.540 किलोग्राम वजन की 45 बोरी डोडा चूरा की बरामद हुई। नारकोटिक्स के पिकअप सहित बरामद डोडा चूरा को जब्त कर लिया गया है और दो आरोपियों एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे अनुसंधान जारी है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>